एलन मस्क बने Twitter के नए बॉस
नई दिल्ली. 6 माह से चल रही खींचतान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण एलन मस्क ने मंजूर कर लिया और कंपनी के नए प्रमुख बन गए हैं. ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ उनकी नोक झोंक चल रही थी और अब एलन के आने पर पराग ने कंपनी छोड़ दी है. उनके साथ सीएफओ नेड सेगल की भी छुट्टी हो गई है.
अमेरिकी अखबार के अनुसार, ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल और मुख्य वित्त अधिकारी नेड सेगल ने भी कंपनी छोड़ दी है. दोनों ही अधिकारी सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के हेड क्वार्टर से बाहर निकल गए और लौटकर नहीं आए. इतना ही नहीं लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग के हेड विजय गड्डे को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
एलन मस्क ने एक संदेश में लिखा, ट्विटर खरीदने का सबसे बड़ा कारण भविष्य के समाज के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ण्ध कराना है, जहां ज्यादा भरोसे के साथ किसी मुद्दे पर सभ्य तरीके से बातचीत की जा सके और इसमें हिंसा का कोई रोल न हो. यह काफी खतरनाक है कि सोशल मीडिया दो भाग में बंटा नजर आ रहा है. कोई राइट विंग की बात कर रहा तो कोई लेफ्ट विंग की. यह हमारे समाज को भी बांटने का काम करेगा.