Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य विकास कार्य पर जोर दे रही हमारी सरकार -मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

विकास कार्य पर जोर दे रही हमारी सरकार -मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

by zadmin

विकास कामों के माध्यम से दिख रहा आम लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब-एकनाथ शिंदे 

 नवीन कुमार

मुंबई:. हम किसानों, मजदूरों, श्रमिकों, वंचित-शोषित ऐसे सभी लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे पूरा करने के लिए हम एकजुटता के साथ प्रयास कर रहे हैं. सबके मन में यही हमारी सरकार है, ऐसी भावना है. इसके अनुसार सभी क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहा है. कृषि, सिंचाई, बुनियादी सुविधाएं, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे लगभग सभी क्षेत्रों ने गति पकड़ी है. विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं में आम लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने पर जोर दिया जा रहा है, ऐसा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा.  
दीपावली पाडवा और भाईदूज के दिन मुख्यमंत्री शिंदे ने फेसबुक लाईव के माध्यम से राज्य की जनता को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं.  मुख्यमंत्री ने कहा, अब विकास कार्यों को गति मिली है. रुका हुआ पहिया फिर घूमने लगा है. हम सबका आत्मविश्वास बढ़ा है, स्थिति बदल रही है. सभी ने उम्मीद और विश्वास के साथ महाराष्ट्र की ओर देखना शुरू कर दिया है. विभिन्न क्षेत्रों में आई निराशा को झटककर हम सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं.
शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे साहब का आशीर्वाद लेकर हम यह कदम उठा रहे है, ऐसा उन्होंने कहा. मुख्यमंत्री ने कहा, किसान, मेहनतकश, मजदूर, वंचित और शोषित जनता का सर्वांगीण विकास करना हमारा लक्ष्य है. हम इसे हासिल करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. प्राकृतिक आपदा आने पर हम डगमगाए नहीं. उन्होंने कहा कि कुछ अच्छी योजनाओं को लागू करने की कोशिश शुरू की जो सफल हो रही है. 
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष के अवसर पर राज्य के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निःशुल्क एसटी बस यात्रा योजना शुरू की गई थी.  52 दिनों में एक करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस योजना से लाभान्वित हुए हैं. दिवाली के लिए राशन कार्ड धारकों को मात्र 100 रुपये में ‘आनंदाचा शिधा ‘ दिया गया और इससे 7 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं. हमने भारी बारिश और बाढ़ पीड़ितों को दोगुना मुआवजा देने का भी फैसला किया है. लगभग 30 लाख किसानों को 4000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है. नियमों में न बैठनेवाले किसानों को भी 755 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भूविकास बैंक से कर्ज लेने वाले करीब 35 हजार किसानों को 950 करोड़ की कर्जमाफी देने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. नियमित ऋण चुकाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लेकर लगभग सात लाख किसानों के खातों में एक साथ 2500 करोड़ रुपये जमा किए गए है, ऐसा भी उन्होंने बताया. 
मुख्यमंत्री शिंदे ने आगे कहा कि, हमने पुलिस भर्ती भी शुरू कर दी है, 20 हजार पुलिस कांस्टेबल के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं विभिन्न विभागों में 75 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. पुलिसकर्मियो के घर की कीमतें 50 लाख से घटाकर 15 लाख कर दिए गए हैं. प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करते हुए स्वास्थ्य के लिए दिया जानेवाला निधि को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है. राज्य में 700 ‘बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ शुरू किया जा रहा है और माता सुरक्षित तो घर सुरक्षित अभियान के तहत 4 करोड़ महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए हर जिले को परिवहन और दवा के खर्च के लिए दो करोड़ रुपये देने का फैसला किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा, हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि हाईवे का पहला चरण बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही इस फेज की शुरुआत की जाएगी. समृद्धी महामार्ग की तरह विदर्भ-मराठवाड़ा-पश्चिम महाराष्ट्र से गोवा तक एक नया ‘इकॉनॉमिकल कॉरिडॉर’  विकसित किया जा रहा है. मुंबई में परियोजनाओं को गति देने के लिए 60,000 करोड़ रुपये के ऋण उभारने के लिए अनुमति दी गई है. मुंबई, नागपुर, पुणे मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. मुंबई में 337 किमी. लंबी मेट्रो लाइन का काम चल रहा है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा.  
हमने केंद्र के नीति आयोग जैसे राज्य में ‘मित्र’ संस्था की स्थापना की है. इसलिए प्रदेश का विकास तेजी से होगा. मुख्यमंत्री के वॉर रूम से महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाने के लिए काम किया जा रहा है.  मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई में ट्रैफिक जाम को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को गति मिल रही है. सभी क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहा है. कोई काम नहीं रोका गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, वित्तीय मामलों की जांच के तुरंत बाद कई कार्यों के लिए अनुमति दी गई है. 
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, कृषि सिंचाई, बुनियादी सुविधा, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा ऐसे सभी क्षेत्र के कामों को हम गति दे रहे है. विकास के कार्य, योजनाएं और परियोजनाओं से आम लोगों की आकांक्षाओं का  प्रतिबिंब दिखे, इस पर हमारा जोर है.  हमारा महाराष्ट्र विदेशी निवेश और व्यापार-उद्योग, बुनियादी ढांचे के विकास में अग्रणी है. हमारी कामना है कि वह विश्व में देश के विकास का झंडा फहराते रहें. इसके लिए हम सब एकजुट हैं. आप उसका साथ भी दे रहे हैं. यह साथ हमेशा बना रहेगा. यह रिश्ता और मजबूत होगा, ऐसा विश्वास इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जताया.

You may also like

Leave a Comment