दीपावली पर साकीनाका में 199 निरंकारी भक्तों का उत्स्फूर्त रक्तदान
मुंबई: दीपावली के अवसर पर 23 अक्तूबर, को संत निरंकारी सत्संग भवन, सागबाग, साकीनाका में संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 199 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्स्फूर्त भाव से रक्तदान किया |
इस रक्तदान शिविर में जे.जे.महानगर रक्तपेढी ने 66 एवं संत निरंकारी रक्तपेढी ने 133 युनिट रक्त संकलित किया |
उल्लेखनीय है कि पिछले पूरे वर्ष में संत निरंकारी मिशन की ओर से मुंबई महानगर प्रदेश में करीब करीब हर हफ्ते कहीं ना कहीं रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए मानवता की सेवाओं में निष्काम भाव से योगदान दिया जा रहा है | ज्ञात हो कि 1986 में संत निरंकारी मिशन ने देश-विदेशों में रक्तदान का महाअभियान प्रारंभ किया और अब तक 12 लाख से भी अधिक युनिट रक्तदान किया है, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है |
दीपावली के दिन आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मे.न्यू मोनार्क डेव्हलपर के विकासक अमित मुसले के करकमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के घाटकोपर सेक्टर के सह संयोजक प्रकाश जोशी एवं आसपास के ब्रांचों के मुखी एवं सेवादल अधिकारी उपस्थित थे |
इस शिविर का सफल आयोजन मंडल के स्थानीय मुखी महेंद्र सामल ने स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों के सहयोग से किया |