क्रिकेटर्स गोद लेगी मनपा,क्रिकेट संघ की करेगी स्थापना,राज्य और विश्व स्तर पर खेलेगी मनपा की टीम
पथिक संवाददाता,
ठाणे : कबड्डी टीम बनाने के बाद अब ठाणे मनपा खेल विभाग ने क्रिकेट की टीम बनाने का निर्णय लिया है। क्रिकेटरों को गोद लेकर उन सब खिलाडियों में से एक टीम बनाएगी। खेल विभाग ने बताया कि यह टीम राज्य और देश में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेकर खेलेगी।बता दें कि ठाणे मनपा ने चार साल पहले कबड्डी टीम बनाई है। आज यह संघ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। अब चार साल बाद मनपा के खेल विभाग ने क्रिकेट टीम बनाने का फैसला किया है। इसके अनुसार उद्यमी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। अब मनपा ने खिलाड़ियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है। इसके लिए कोच की नियुक्ति भी की गई है। इस कोच के जरिए इन खिलाड़ियों की तलाश की जा रही है।
मनपा ने यह भी बताया कि इन खिलाड़ियों को राज्य सरकार की गोद लेने की योजना के तहत गोद लिया जाएगा। वहीं, इसके लिए खिलाड़ियों के आवेदन मांगे गए हैं। चयन किए गए खिलाड़ियों को 15 हजार वेतन देगी। साथ ही उन्हें जिस सामग्री की जरूरत है और जहां वे राज्य या देश स्तर पर जा रहे हैं, उसका सारा खर्च मनपा वहन करेगी।
मनपा ने विश्वास जताया है कि यह टीम भी कबड्डी की तरह ठाणे का नाम रोशन करेगी। ठाणे मनपा खेल अधिकारी मिनल पलांडे ने बताया कि एक क्रिकेट टीम का गठन किया जाएगा और राज्य सरकार की गोद लेने की योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को गोद लिया जाएगा। अगले कुछ दिनों में दिवाली तक टीम बना ली जाएगी।