Home अर्थमंचबिजनेस स्वस्तिक पाइप्स आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा

स्वस्तिक पाइप्स आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा

by zadmin

स्वस्तिक पाइप्स आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा 

नई दिल्ली, : स्वस्तिक पाइप का शेयर 29 को शेयर बाजार में उतरेगा.  स्वास्तिक पाइप्स लिमिटेड ने पब्लिक इश्यू प्रति शेयर रु. 97 से रु. 100 का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू के जरिये 62.52 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। यह इश्यू 29 सितंबर 2022 (बृहस्पतिवार) को बोली लगाने के लिए खुलेगा और 3 अक्तूबर को बंद होगा। इश्यू का  50 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रहेगा।

संदीप बंसल, अनुपमा बंसल, शाश्वत बंसल और गीता देवी अग्रवाल द्वारा प्रवर्तित स्वास्तिक पाइप्स सन् 1973 से माइल्ड स्टील व और कार्बन स्टील इलेक्ट्रिक-रेसिस्टेंट-वेल्डेड (ईआरडब्ल्यू) ब्लैक और गैल्वनाइज्ड पाइपों का निर्माण व निर्यात करती आ रही है।कंपनी के हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो विनिर्माण संयंत्र हैं जिनकी उत्पादन क्षमता 20,000 मीट्रिक टन प्रति माह है।

मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने रु. 612.19 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया और शुद्ध लाभ रु. 20.41 करोड़ दर्ज किया गया।

=================

You may also like

Leave a Comment