मुंबई में स्वाइन फ़्लू,डेंग्यू व गैस्ट्रो का प्रकोप बढ़ा
पथिक संवाददाता
मुंबई,23 अगस्त:: मुंबई में स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में स्वाइन फ्लू के 25 और डेंगू के 27 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सर्दी बुखार के 97 मरीज भी मिले हैं। अगस्त में अब तक स्वाइन फ्लू के 163 मामले सामने आ चुके हैं.मुंबई में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अगस्त के पहले सप्ताह में सर्दी बुखार, लेप्टो, डेंगू, गैस्ट्रो, पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। दूसरे और तीसरे सप्ताह में भी यही हाल है। सर्दी बुखार, स्वाइन फ्लू, डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अगस्त माह में अब तक स्वाइन फ्लू के 163 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक सर्दी बुखार के मरीजों की संख्या 509 पहुंच गई है। लेकिन अभी तक इन बीमारियों से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जुलाई के मुकाबले अगस्त में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जुलाई में डेंगू के 61 मामले सामने आए, जबकि अगस्त में अब तक डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है।