Home मुंबई-अन्य एनएसजी ब्लैक कैट कमांडोज ने आदिवासी इलाकों में किया तिरंगा ध्वज का वितरण

एनएसजी ब्लैक कैट कमांडोज ने आदिवासी इलाकों में किया तिरंगा ध्वज का वितरण

by zadmin

एनएसजी ब्लैक कैट कमांडोज ने आदिवासी इलाकों में किया तिरंगा ध्वज का वितरण 

*अमित मिश्रा

 मुंबई, अगस्त:  :आज़ादी का अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर हर घर तिरंगा ,घर घर तिरंगा मुहिम के अंतर्गत ब्लैक कैट कमांडोज ने भी इस मुहिम का हिस्सा बनकर आम नागरिकों में देश भक्ति की अलख जगाने में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है.
 हर घर तिरंगा मुहिम से जुड़ते हुए 26 एससीजी, एनएसजी मुंबई ने नई मुंबई के बेलापुर सहित अनेक  आदिवासी इलाकों और वहां के स्कूलों में जाकर  तिरंगा झंडा, चॉकलेट, मिठाई व  पोषक भोजन (स्नैक्स) बेलापुर के आदिवासी ग्रामीणों और आदिवासी स्कूलों के छात्रों में वितरित किया .
स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से 26 एससीजी ने टाइगर हिल्स बेलापुर, धामोल गांव और गोल्फ कोर्स, खारघर में फणसवाड़ी  और सपवाडी गांवों के लगभग 1000 आदिवासी परिवारों को झंडे वितरित किए.

You may also like

Leave a Comment