Home मुंबई-अन्य जिले में स्वाइन फ्लू से एक की और हुई मौत, ठाणे मनपा बना हॉट स्पॉट

जिले में स्वाइन फ्लू से एक की और हुई मौत, ठाणे मनपा बना हॉट स्पॉट

by zadmin

जिले में स्वाइन फ्लू से एक की और हुई मौत, 
 ठाणे मनपा बना हॉट स्पॉट 

पथिक संवाददाता,

ठाणे : जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत हो गई है. इस प्रकार कुल मृतकों का आकड़ा छह तक पहुँच गया है. जबकि इस बीमारी से कुल 283 लोग संक्रमित हो चुके है. वहीं ठाणे महानगर पालिका इस बीमारी का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. क्योंकि सबसे अधिक 206 मरीज यही से सामने आया है. ऐसे में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ठाणे जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिला वासियों से इस बीमारी से सतर्क रहने और सावधानियां बरतने की अपील किया है. 
जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिले में मंगलवार को एक और मरीज की मौत हुई है. जोकि कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका निवासी था. इस प्रकार जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या छह हो गई है. 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों में जिसमें पहले से कोई बीमारी थी अथवा वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. पांच दिन पहले जिले में मरीजों की संख्या 210 थी. पांच दिन में इसमें 73 का इजाफा हुआ है और स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 283 पहुंच गई है. इसमें सबसे ज्यादा 206 मरीज ठाणे शहर के हैं. उसके बाद कल्याण-डोंबिवली 44, नवी मुंबई 22, मीरा भयंदर पांच, ठाणे ग्रामीण तीन, बदलापुर दो और अंबरनाथ में एक मरीज है. इनमें से 136 मरीजों का अभी जिले में इलाज चल रहा है. वहीं, शेष 141 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. 

You may also like

Leave a Comment