भारी जाम लगने के मद्देनजर ठाणे में परिवहन मार्ग में परिवर्तन
पथिक संवाददाता,
ठाणे : नारियल पूर्णिमा के अवसर पर कलवा खाड़ी के पास विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी इसलिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने ठाणे शहर में गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात में बदलाव करने का निर्णय लिया है. इस दौरान कलवा ब्रिज यातायात के लिए बंद रहेगा. यहां के ट्रैफिक को कोर्टनाका, ईस्टर्न एक्सप्रेस वे, साकेत ब्रिज से डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे में ठाणे में फिर एक बार ट्रैफिक जाम समस्या का सामना ठाणेकरों को करना पड़ सकता है.
ठाणे के कलवा खाड़ी क्षेत्र में नारियल पूर्णिमा के अवसर पर कोली समुदाय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कोरोना के चलते यहां पिछले दो साल से साधारण तरीके से त्योहार मनाया जा रहा था. अब कोरोना वायरस के कम होते ही इस इलाके में त्यौहार मनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यहां के ट्रैफिक को बदलकर वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट किया गया है. यह बदलाव गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू किया गया है.
कलवा ब्रिज से उर्जिता रेस्टोरेंट होते हुए कोर्ट नाका और सिडको की ओर जाने वाले वाहनों को उर्जिता रेस्तरां में प्रतिबंधित किया जाएगा. यहां के वाहन उर्जिता रेस्टोरेंट से जेल कॉलोनी, आरटीओ कार्यालय के सामने जीपीओ से जा सकते हैं. दादोजी कोंडदेव स्पोर्ट्स हॉल में सिडको से कलवा नाका की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है. यहां के वाहन दादोजी कोंडदेव स्पोर्ट्स एरिना से ए-वन फर्नीचर शॉप होते हुए जाएंगे. साकेत रोड से सिडको की ओर जाने वाली ठाणे और नई मुंबई मनपा परिवहन विभाग की बसों (टीएमटी और एनएमएमटी) को राबोडी ट्रैफिक सब डिविजनल ऑफिस की ओर जाने पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. यहां के वाहन विभाग कार्यालय के पास गोल चक्कर काटकर साकेत से होकर गुजरेंगे.