Home ठाणे शिंदे सेना को शह देने उद्धव सेना का ठाणे में जोरदार शक्ति प्रदर्शन

शिंदे सेना को शह देने उद्धव सेना का ठाणे में जोरदार शक्ति प्रदर्शन

by zadmin

शिंदे सेना को शह देने उद्धव सेना का ठाणे में जोरदार शक्ति प्रदर्शन 

मुख्यमंत्री शिंदे को ठाणे सांसद राजन विचारे की चुनौती,
पथिक संवाददाता

ठाणे :रविवार को ठाणे में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा  की गई नई नियुक्तियों की घोषणा के बाद सोमवार को राजन विचारे ने नए शिवसेना जिला प्रमुख केदार दिघे सहित नव नियुक्त पदाधिकारियों और कुछ शिवसैनिकों के साथ ठाकरे गुट की तरफ से शक्ति प्रदर्शन करते हुए स्वर्गीय आनंद दिघे की समाधि और आनंद आश्रम में जाकर पुष्प अर्पित किया. 

इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए राजन विचारे ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना पलटवार करते हुए कहा कि दिघे साहब के सैनिकों ने आज से काम करना शुरू कर दिया है. धर्मवीर दिघे के सगे संबंधी, उनके सच्चे वारिस आज शिवसेना जिला प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है. विचारे ने धमकी भरे लहजे में कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर किसी पदाधिकारी के झुणका भाकर केंद्र, होटल अथवा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर मनमानी कार्रवाई कराकर दबाव बनाने का प्रयास न करें. क्योंकि इन शिवसैनिकों के कारण ही तुम इतने बड़े पद पर पहुँचे हो. 
शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे और स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे साहेब के नाम लेकर आप अपनी राजनीति चमकना चाहते हो तो चमकाओ, लेकिन इन महापुरुषों की तरह काम भी करो. हम शिवसेना के लोग हैं, ज़्यादा अति मत करो, अन्यथा हमें उसी के अनुसार जवाब देना आता है. वहीँ आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी कि वह बिना देर किए उनके चाचा (स्वर्गीय दिघे) के मामले की बिना विलंब किए सच्चाई उजागर करें. 

You may also like

Leave a Comment