कलवा में बनेगा अत्याधुनिक बसपोर्ट
ठाणे: कलवा में राज्य परिवहन (एसटी) की संभागीय कार्यशाला एवं संभागीय गोदाम की जगह पर अब अत्याधुनिक बसपोर्ट विकसित होने वाला है. इस संदर्भ में तत्काल विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संबंधित विभाग को दिया. साथ ही उन्होंने ठाणे जिले में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं की समीक्षा की.
सह्याद्री गेस्ट हाउस में बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, एस.टी. महामण्डल के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने, ठाणे मनपा आयुक्त विपिन शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
शिंदे ने कहा, कलवा में राज्य परिवहन महामण्डल की एक जगह है. यहां आवश्यक सुविधाओं जैसे बसों के मरम्मतीकरण के लिए गाले, भंडारण विभाग, वाशिंग रैम, रीडिंग केबिन, स्क्रैप यार्ड, मरम्मत के लिए बसों को पार्क करने की जगह के साथ एक नई योजना प्रस्तुत किया जाए. साथ ही ठाणे रेलवे स्टेशन एसटी के पास की जगह पर बस डिपो के साथ सार्वजनिक पार्किंग, व्यावसायिक उपयोग के लिए निर्माण, ड्राइवर-करियर लाउंज, आरक्षण और पूछताछ कक्ष, अलग यात्री उतरने की सुविधा, कार्यालय स्थापना को शामिल करके एक बेहतर योजना तैयार की जानी चाहिए.
कलवा में बनेगा अत्याधुनिक बसपोर्ट
previous post