मुंबई में स्वाइन फ़्लू का प्रकोप बढ़ा
पथिक संवाददाता
मुंबई:महानगर में डेंगू व् मलेरिया के साथ साथ स्वाइन फ़्लू का प्रकोप बढ़ रहा है. जून में मुंबई में ‘स्वाइन फ्लू’ के दो मामले सामने आए थे,जिसके बाद जुलाई में मामलों की संख्या बढ़ने लगी। जुलाई के प्रारम्भ में ‘स्वाइन फ्लू’ के 11 मामले पाए गए थे ,जो 24 जुलाई तक बढ़कर 66 हो गए हैं । मुंबई में 2020 में ‘स्वाइन फ्लू’ के 44 मामले सामने आए। जबकि 2021 में 64 मामलों का पता चला था। इस साल जुलाई में मरीजों की संख्या 66 हो गई है, ऐसे में मरीजों की संख्या और बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है, इसके बाद ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भाईंदर,नवी मुंबई, अंबरनाथ और ग्रामीण क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के रोगी मिले हैं. । इस वर्ष ‘स्वाइन फ्लू’ के मामलों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए मुंबई महानगर पालिका ने आवश्यक कदम उठाए हैं.. इन रोगियों के लिए कस्तूरबा अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और अस्पताल में आवश्यक दवाओं का स्टॉक भी उपलब्ध है। मुंबई नगर पालिका के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने कहा कि आने वाले समय में वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय किए गए हैं।