खादी देश की मौन क्रांति का वाहक है-मनोज कुमार
खादी आयोग के नए अध्यक्ष मनोज कुमार का लिज्जत अध्यक्षा ने किया अभिनन्दन
पथिक संवाददाता
मुंबई,23 जुलाई: खादी ग्रामोद्योग देश में मौन क्रांति का वाहक है. इसके व्यापक विस्तार से ग्रामोद्योग और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है. यह विचार खादी ग्रामोद्योग के नव नियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार ने व्यक्त किये. वह श्री महिला गृह उद्योग-लिज्जत पापड़ के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी ग्रामोद्योग नई ऊंचाइयों को छू रहा है. और ज्यादा से ज्यादा रोजगार उत्पन्न करा रहा है. इस तरह खादी ग्रामीण विकास के राष्ट्रीय उद्देश्य की पूर्ति कर रहा है. मनोज कुमार को आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर लिज्जत समूह की अध्यक्ष स्वाति पराडकर ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर आयोग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रीति वर्मा उपस्थित थीं