Home राजनीति  21 साल की कोमल त्रिपाठी बनीं सरपंच

21 साल की कोमल त्रिपाठी बनीं सरपंच

by zadmin

रीवा 22 जुलाई:. रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत क्षेत्र के मोहरबा गांव की बेटी कोमल त्रिपाठी ने इतिहास रच दिया है. महज 21 साल की उम्र में उन्होंने प्रधानी का चुनाव जीता और मोहराब गांव की सरपंच बन गई हैं. वह मध्य प्रदेश की सबसे युवा सरपंच बताई जा रही हैं. उन्होंने गांव की दयनीय दशा को देखकर चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाया और 9 प्रत्याशियों को मात देते हुए जीत दर्ज की. कोमल के कमाल से गांव का हर शख्स अचंभित है. लोग इसे महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण मान रहे हैं. अब पूरे रीवा जिले में कोलम की जबरदस्त तारीफ हो रही है.

You may also like

Leave a Comment