गुणवर्धने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बने
कोलंबो : दिनेश गुणवर्धने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बनाए गए हैं. संसद में सदन के नेता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. गुणवर्धने पिछली गोटबाया-महिंदा सरकार में विदेश मामलों और शिक्षा मंत्री थे. उनके परिवार का भारत से गहरा नाता रहा है. गुणवर्धने के पिता फिलिप गुणवर्धने ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी.
संयुक्त राज्य अमेरिका और नीदरलैंड में शिक्षित दिनेश गुणवर्धने एक ट्रेड यूनियन नेता और अपने पिता फिलिप गुणवर्धने की तरह एक भयंकर सेनानी रह चुके हैं. फिलिप गुणवर्धने को श्रीलंका में समाजवाद के जनक के रूप में जाना जाता है. फिलिप गुणवर्धने का भारत के प्रति प्रेम और साम्राज्यवादी कब्जे के खिलाफ स्वतंत्रता की दिशा में प्रयास 1920 के दशक की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका से शुरू हुआ था. इस काम में उनकी पत्नी मे भी बखूबी साथ दिया.