मुंब्रा के अस्पताल में अब डायलिसिस सेंटर,
तीन दिनों में 16 मरीजों ने लिया लाभ
आनंद पांडेय
ठाणे : ठाणे महानगर पालिका की तरफ से ठाणे के विभिन्न केंद्रों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन मुंब्रा में इस प्रकार की सुविधा नहीं थी. वहीं अब मुंब्रा के कैसा अस्पताल में भी डायलिसिस की सुविधा मनपा स्वास्थ्य विभाग की तरफ उपलब्ध करायी गयी है. तीन दिनों में 16 मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है, इसकी जानकारी नगर स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त मनीष जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि जिन रोगियों की वार्षिक आय एक लाख से कम है उन्हें यह सेवा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है.
इससे पहले ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पांच स्थानों पर क्रमशः कोपरी, लोकमान्य नगर, कलवा अस्पताल, घोडबंदर में रोजा गार्डेनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मुंब्रा अस्पताल में डायलिसिस केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया गया था. महानगर पालिका ने यहां डायलिसिस सुविधा के लिए आवश्यक कुल 50 मशीनें रखने का निर्णय लिया था. उनके मुताबिक कुछ साल पहले कोपरी, लोकमान्य नगर, कलवा अस्पताल और घोड़बंदर नगर स्वास्थ्य केंद्रों में डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई थी. लेकिन मुंब्रा अस्पताल का काम पूरा नहीं होने के कारण यहां सुविधा शुरू नहीं हो पाई थी. अस्पताल का काम पूरा होते ही इस जगह पर यह सेवा शुरू कर दी गई है. हालांकि ये केंद्र निजी तौर पर चलाए जा रहे हैं, लेकिन सेवा की दरें मनपा प्रशासन ने तय की हैं.
जोशी के अनुसार मुंब्रा व आसपास के लोगों को लंबी दुरी तय कर कलवा अस्पताल में डायलिसिस के लिए आना पड़ता था. लेकिन मुंब्रा के कौसा अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है. महानगर पालिका ने तीन दिन पहले केंद्र शुरू किया है और डायलिसिस सुविधा के लिए आवश्यक 10 मशीनें यहां रखी गई हैं. जोशी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में 16 मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है.