मुंबई. ठाणे जिले की चार महानगर पालिका में शिवसेना नगरसेवकों को तोड़ कर अपने साथ लाने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब शिवसेना के गढ़ मुंबई में भी सेंध लगाना शुरु कर दिया है. दहिसर के वार्ड क्रमांक 7 की नगरसेविका शीतल म्हात्रे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे गुट में शामिल हो गई. इससे नाराज शिवसैनिकों ने दहिसर में शीतल म्हात्रे की फोटो पर कालिख पोत दी.
शिवसेना के उपनेता विनोद घोसालकर और शीतल म्हात्रे के बीच लंबे समय से अदावत रही है. शीतल म्हात्रे मराठी न्यूज एंकर रहीं,बाद में वे नगरसेविका बन गई. कभी विनोद घोसालकर की करीबी रही शीतल म्हात्रे का विनोद घोसालकर से अनबन के कारण दोनों के बीच ठन गई. विनोद घोसालकर ने शीतल म्हात्रे को नगरसेवक बनने में रोड़ अटकाने के बाद भी म्हात्रे चुन कर आई. अब वे शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं.
मुंबई में शिवसेना के कई नगरसेवक शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे, दिलीप लांडे, यामिनी जाधव, सदा सरवणकर, मंगेश कुडालकर शिंदे गुट के साथ चले गए हैं. इनके संपर्क में आने वाले कई नगरसेवक शिंदे गुट में शामिल होने का मौका तलाश रहे हैं. एक नगरसेवक ने बताया कि अभी हम परिस्थितियों का आंकलन कर रहे हैं. मुंबई में हमें राजनीति करनी है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार है. उसमें किसे जीत मिलेगी इस पर निर्भर करेगा कि हमें आगे क्या करना है. मनपा चुनाव में शिवसेना से टिकट नहीं मिलने पर शिंदे के साथ की लोग जा सकते हैं.
इसी शीतल म्हात्रे को मुंबई मनपा में शिवसेना की फायर ब्रांड नगरसेविका माना जाता था. शिवसेना सांसद संजय राउत शीतल को अग्निकन्या और फायर है, बोलकर संबोधित किया था. आज वहीं अग्निकन्या शिंदे के साथ चली गई है.