शिवड़ी में 138 निरंकारियों का उत्साहपूर्ण रक्तदान
गोरेगांव एवं दादर में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन
पथिक संवाददाता
मुंबई,12 जुलाई: प्रबोधनकार ठाकरे म्युनिसिपल स्कूल, शिवड़ी, में संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार, 10 जुलाई, को आयोजित रक्तदान शिविर में 138 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया।इसका आयोजन शिवड़ी एवं कालाचौकी शाखाओं ने किया था. इस शिविर में निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया | संत निरंकारी रक्तपेढी, विलेपार्ले, ने इस शिविर में रक्त संकलित किया गया |रक्तदान शिविर का उद्घाटन मंडल की दादर विभाग की सेक्टर संयोजक श्रीमती पूजा चुघ ने किया | इस शिविर में पूर्व नगर सेवकों धारावी के रामदास कांबले, शिवड़ी के सचिन पडवळ एवं परेल के दत्ता पोंगाडे ने उपस्थिति दर्ज करायी. इन सभी महानुभावों ने संत निरंकारी मिशन की मानवता के प्रति निष्काम सेवाओं की सराहना की
कैरियर काउंसलिंग शिविर
संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में संत निरंकारी उद्यान, वासरी हिल, गोरेगांव पश्चिम स्थित निरंकारी भवन में रविवार, 10 जुलाई, को 7 वी से 12वी तथा एवं अन्य कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों के लिए और नौजवानों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं उनके अभिभावकों समेत 400 लोगों ने भाग लिया | इस सेमिनार में मुख्य रूप से सरकार की नई शिक्षा नीति, छात्रों के अंदर की प्रतिभाओं एवं उनकी शैक्षिक क्षमताओं के अनुसार शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्रों का उचित चुनाव करने के बारे में इस क्षेत्र के तज्ञ मार्गदर्शकों ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बहुमूल्य परामर्श दिया गया |
इसी तरह का कैरियर काउंसलिंग सेमिनार संत निरंकारी सत्संग भवन, नायगांव, दादर में भी उसी दिन आयोजित किया गया जिसमें 7 वी से 12 वी कक्षाओं के कुल 105 विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया | इस सेमिनार में प्रेरणादायी विडिओ एवं लेक्चर्स के माध्यम से तज्ञ मार्गदर्शकों ने छात्रों के करियर चुनाव के लिए बहुमूल्य परामर्श दिया |