Home मुंबई-अन्य महाराष्ट्र की शिवसेना- भाजपा सरकार ने बहुमत साबित किया -संजीव शुक्ल

महाराष्ट्र की शिवसेना- भाजपा सरकार ने बहुमत साबित किया -संजीव शुक्ल

by zadmin

महाराष्ट्र की शिवसेना- भाजपा सरकार ने बहुमत साबित किया 

संजीव शुक्ल

 मुंबई, :महाराष्ट्र की शिवसेना – भाजपा सरकार ने ४ जुलाई  सोमवार को  बहुमत  साबित करने में सफल रही । विश्वास मत के पक्ष में 164 जबकि विपक्ष में 99 वोट पड़ें। बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे का अभिनंदन  प्रस्ताव रखा गया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभिनंदन  प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए कहा कि चाणक्य को चन्द्रगुप्त ढूंढना पड़ता है। एक शिवसेना कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बना। फडणवीस ने कहा कि जिस पार्टी ने इतना कुछ दिया यदि उसने मुझे घर बैठने के लिए कहा होता तो घर पर भी बैठते। मैं शिंदे के पीछे पूरी ताकत से खड़ा हूँ। हममें और इनमें सत्ता संघर्ष नहीं दिखेगा। हम पक्ष में हो या विपक्ष में हमारी दोस्ती जारी रहेगी। शिवसेना के गुलाबराव पाटिल ने अभिनन्दन प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि हमें कितने अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया था। अजित पवार ने कहा कि शिवसेना  छोड़कर कई गए लेकिन उनको चुनाव में शिकस्त मिली। भाजपा के  सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि  विजय सत्य की ही होती है।  सत्य ढाई साल परेशान हुआ लेकिन जीत  सत्य की हुई।   मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने अभिनन्दन प्रस्ताव  पर कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आप राज्य को आगे ले जाओ हम हर सहयोग करेंगें। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम चट्टान की तरह तुम्हारे पीछे खड़े हैं। मुख्यमंत्री  शिंदे ने कहा कि अजित दादा के बकौल जो  शिवसेना छोड़कर गए उनकी चुनाव में पराजय हुई लेकिन वे  दूसरी पार्टी में गए हम शिवसेना में ही हैं।

सीधी कार्यवाही;लिखापढ़ी बंद

शिंदे ने कहा कि  अब मैं मुख्यमंत्री हो गया हूँ इसलिये अब इसके आगे विधायकों के पत्र पर जांच कर प्रस्तुत किया जाये ऐसी लिखा पढ़ी बंद करनेवाला हूँ। अब आगे से सीधे जिलाधिकारियों को फ़ोन करके कार्रवाई  करने का आदेश देंगें। अब विधायकों के अधिकार  के संरक्षण का आदमी आया है। वे मेरे पास पत्र लेकर आते हैं वे  कहते हैं कि इस पर लिखो। मैं कहता हूँ इस पर लिखने का नहीं सीधा जिलाधिकारी से बात करता हूँ और काम करने के लिए कहता हूँ। मामला खत्म। लिखापढ़ी बंद।  जांच करके  प्रस्तुत  करिये इसमें बहुत समय जाता है। अब सीधी कार्यवाही करिये। तभी हमारे 200 विधायक होंगे ।  

200 विधायक चुन कर आएंगे

 राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी विधायकों की बैठक में बयान दिया है कि शिंदे – फडणवीस सरकार कभी भी गिर सकती है इसलिए मध्यावधि चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहिये जिस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि शरद पवार बहुत बड़े नेता हैं। वे देश के नेता हैं लेकिन आप को पता हैं न कि वह जो बोलते हैं, ठीक उसका उल्टा होता रहता है इसलिए हमारी सरकार ढाई वर्ष सफलतापूर्वक पूरा करेगी और अगले पांच वर्ष पुनः सत्ता में आएगी। मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा।  हम यह कह रहे हैं कि हमारी सरकार पांच वर्ष पूरा करेगी अगले चुनाव में हम165 से हमारे 100 और भाजपा के 100 इस तरह200 विधायक चुन कर आएंगे।

भाजीवाले , रिक्शावाले , ठेलेवाले की सरकार

मुख्यमंत्री शिंदे बहुमत साबित करने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब  देते समय यह कहा। शिंदे ने कहा कि शिवसेना के लिए मैं शहीद होने को तैयार हूँ। हम लोग क्यों अलग हुए इसका कारण खोजना चाहिए। मुझे बदनाम किया, मुझे निकाल  दिया।  मैं 18 साल की आयु में शाखा प्रमुख हुआ। निरंतर  संगठन का कामकाज करने  में व्यस्त रहने के कारण हम परिवार को समय नहीं दे पाते थे। जिस शिवसेना के लिए धारा 302 , धारा  307 सहित सौ  केस का सामना किया। आरोपी बना। तड़ीपार हुआ। उसी  शिवसेना से यह कि कोई मेरे बाप का नाम निकाला। कोई प्रेत निकाला। मेरी दो संतानें दुर्घटना में मारे जाने के बाद मैंने  राजनीति से दूर होने का निर्णय  लिया।लेकिन आनंद दिघे ने मुझे सहारा दिया। इस दौरान यह बात कहते हुए  शिंदे  बहुत ही भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा शिवसेना जैसी समविचारी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन उनसे अलग होकर हमने गठबंधन किया।  मुंबई में बम विस्फोट के सूत्रधार दाऊद के साथ संबंध  रखनेवालों  के साथ हमें बैठना पड़ा। हम कुछ बोल नहीं सकते थे।  हमारे नगर विकास मंत्रालय में हस्तक्षेप किया जाता था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भाजीवाले , रिक्शावाले , ठेलेवाले की सरकार यानी आम जनता की सरकार है।

अजित पवार बने विपक्ष के नेता
वहीं दूसरी तरफ विधान सभा में विपक्ष के नेता पद पर अजित पवार की नियुक्ति की गयी है। इस उपलक्ष्य  में अजित पवार का अभिनन्दन करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित दादा ने शरद पवार के भतीजे होने  की पहचान से ऊपर उठकर राज्य सरकार में स्वयं की एक पहचान बनाई है। उनका राजनीतिक करियर बड़ा है। राष्ट्रवादी के घड़ी का कांटा सवा दस पर स्थित है लेकिन अजित दादा समय के साथ सदैव चलते रहते हैं। सीधा बोलते हैं। दिए हुए शब्द को पूरा करते हैं। फडणवीस ने २०१९ के बारे में  जिसमें देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और अजित पवार उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार  बनाई थी उसके बारे में भी बोले । इस  मामले पर फडणवीस ने कहा कि अजित पवार  से हमारा अच्छा संबंध है। मंत्रिमंडल में हम ७२ घंटे सहकारी थे। उसी समय हमारा तय हुआ था ढाई साल के बाद आप यहाँ बैठिये मैं उस तरफ बैठता हूँ यह कहकर चुटकी ली।  

You may also like

Leave a Comment