ठाणे में झमाझम बरसात जारी….
ठाणे-सोमवार की तरह ही मंगलवार को शहर सहित जिले में झमाझम बरसात हुई. ठाणे शहर में हलांकि इससे कुछ बड़ी घटना है घटी. लेकिन दो जगहों पर जल जमाव के साथ कई जगहों पर 14 पेड़ गिरने और एक दर्जन से भी अधिक दो पहिए और चार पहिया वाहनों के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. हलांकि सुबह के वक़्त वर्षा का प्रभाव कम था लेकिन दोपहर के बाद वर्षा ने जोर पकड़ा तो फिर यह जोर खबर लिखे जाने रुक रुक कर कायम रहा. जिससे शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ.शहर में सुबह 9.30 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक करीब 66.52 मिमी के साथ अब तक कुल 657.87 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान 1131.08 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी थी. कई स्थानों पर सड़कों पर घुटने तक पानी भरा. परिणामस्वरूप ट्रैफिक जाम हुआ और लोगो को परेशान होना पड़ा. इस दौरान शहर में पेड़ गिरने की 14 और पेड़ की टहनियों के गिरने की 5, खतरनाक स्थिति में अपूणच चुके पेड़ की संख्या 5 और एक जगह पर सड़क धसने और एक जगह पर बिल्डिंग खतरनाक स्थिति में पहुंचने के साथ ही एक जगह पर पत्थर खिसकें की शिकायत मनपा आपदा प्रबंधन विभाग के पास आई. कुल शिकायतें -29पेड़ गिरने की घटना-14पेड़ की टहनियां गिरने की घटना -5 धोकादायक स्थिति में आए पेड़ -5 जल जमाव की घटना – 02