Home राजनीति  आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव पर लगा जुर्माना

आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव पर लगा जुर्माना

by zadmin

आचार संहिता उल्लंघन मामले में 

लालू यादव पर लगा जुर्माना 

पलामू ,8 जून:झारखण्ड में पलामू की एक अदालत ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लालू यादव को दोषी ठहराते हुए 6000 का  दंड लगा कर छोड़ दिया है. दण्डित लालू यादव अब इस मामले से मुक्त हो गए हैं. बता दें कि इस मामले में आज उन्हें पलामू किला अदालत में पेश होना था,इसलिए  लालू यादव सोमवार को ही पलामू पहुंच गए थे। वे पलामू के सर्किट हाउस में रुके हुए थे। 

2009 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव आरजेडी के प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के प्रचार में हेलीकॉप्टर से गढ़वा पहुंचे थे। उनकी स्कूल के मैदान में सभा होनी थी। हेलिकॉप्टर को लैंड कराने के लिए अलग से हेलीपैड बनाया गया था। मगर पायलट ने हेलीकॉप्टर को हेलीपैड के बजाय सभा स्थल पर लैंड करा दिया। इससे सभा स्थल पर अफरातफरी मच गई ।

You may also like

Leave a Comment