Home अर्थमंच मीशो प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं की संख्या 6 लाख के पार एक वर्ष में विक्रेता पंजीकरण में 7 गुनी वृद्धि

मीशो प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं की संख्या 6 लाख के पार एक वर्ष में विक्रेता पंजीकरण में 7 गुनी वृद्धि

by zadmin

मीशो प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं की संख्या 6 लाख के पार
एक वर्ष में विक्रेता पंजीकरण में 7 गुनी वृद्धि

मुंबई,27  मई,: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इंटरनेट कॉमर्स कंपनी, मीशो के  प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत विक्रेताओं की संख्या 6 लाख के पार पहुँच गयी है। और अप्रैल 2021 के बाद से इस संख्या में 7 गुनी वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में कंपनी द्वारा शुरू की गई इंडस्ट्री की कुछ प्रथम पहलों जैसे शून्य कमीशन और शून्य जुर्माना के परिणामस्वरूप मीशो से जुड़ने वाले छोटे व्यवसायों की संख्या बढ़ी है।

मीशो के कुल विक्रेताओं में 70फीसदी  से अधिक विक्रेता अमृतसर, राजकोट और सूरत जैसे  शहरों से हैं। कंपनी जनवरी 2021 से ~1 लाख छोटे व्यवसाय के मालिकों को लखपति और 5,000 से अधिक को करोड़पति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इससे विक्रेताओं की कमाई क्षमता बढ़ गई है।

इस वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए, लक्ष्मीनारायण स्वामीनाथनसीएक्सओसप्लाई ग्रोथ, ने कहा, हम एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं जो एमएसएमई को उच्च विकास और लाभ मार्जिन अर्जित करने में सक्षम बनाए। मीशो पर विक्रेताओं के राजस्व में अप्रैल 2021 के बाद से तीन गुनी वृद्धि हुई है। 

भारत के अधिकांश छोटे व्यवसाय अभी तक तकनीक के उपयोग में उतने सहज नहीं हैं और वो पहली बार मोबाइल के जरिए ही अपना व्यवसाय कर रहे हैं। मीशो ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए एकीकृत ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.

You may also like

Leave a Comment