विकासक सुराणा की ज्यादती के खिलाफ नगरसेविका आशा मराठे ने किया ठिय्या आंदोलन
चेंबूर केस्वस्तिक चैंबर के सामने स्थित शिवाजी नगर एसआरए हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी की जल आपूर्ति विकासक सुराणा ने रोक दिया था. जिसका विरोध स्थानीय रहिवासी कर रहे थे. गुरूवार को स्थानीय नगरसेविका आशाताई सुभाष मराठे के नेतृत्व में स्थानीय पीड़ित रहिवासियों ने ठिय्या आंदोलन किया और *चेंबूर पुलिस थाना पुलिस निरीक्षक (अपराध) रंजीत जाधव * से मुलाकात की। श्री जाधव ने विकासक सुराणा से बात की और शाम 6 बजे तक पानी चालू करने का वादा किया। इस अवसर पर लक्ष्मण होल्कर, नरेश गोरीवाले, मनोज गुप्ता, कृष्णा सोनी, अत्रेबाई, शिवाजी नांगरे, आशा माने, शकीशोर होल्कर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
विकासक सुराणा की ज्यादती के खिलाफ नगरसेविका आशा मराठे ने किया ठिय्या आंदोलन
previous post