ग्रामीण नव वैज्ञानिकों का शोध प्रदर्शन ८ मई को
ये अन्वेषक (ग्रामीण नव वैज्ञानिक) उत्तर प्रदेश, बिहार, म. प्र., गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक इत्यादि प्रान्तों से है ।
मुंबई: देश के विभिन्न दूर दराज क्षेत्रों में कई विद्यार्थी,नव वैज्ञानिक,शोध करता अपनी गरीबी,मजबूरी,लाचारी के कारण सीमित संसाधनों में अपनी बुद्धि का उपयोग कर नित नए शोध, आविष्कार कर रहे है।परंतु सरकार की सुविधाओ के अभाव में उनका शोध,व्यक्तित्व उभर कर नही आ पाता है।ऐसे नौनिहाल वैज्ञानिक,शोध कर्ताओ,तीक्ष्ण बुद्धि धारकों को खोज निकालने और उन्हें दुनिया के समक्ष एवम सरकार के ध्यान में लाने का बीड़ा लायंस क्लब ऑफ मुलुंड ने उठाया है।
लायंस क्लब ऑफ मुलुंड के ट्रस्टी एवं भूतपूर्वक अध्यक्ष व वर्तमान डिस्ट्रिक्ट 3231 ए-2 के गवर्निंग काउंसिल मेम्बर लायन एस. के पटेल ने बतलाया है कि लायंस क्लब ऑफ मुलुंड के तत्वावधानमे “सर्च ऑफ रूरल साइंटिस्ट्स” नामक कार्यक्रम का आयोजन रविवार 8 मई को प्रातः9 बजे से किया गया है जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 15 नवाचारीयों (अन्वेषकों) को सन्मानित किया जाएगा एवं उनके द्वारा बनायी गयी कृषि,जल उद्योग, सुरक्षा, दैनिक जीवन,आवागमन इत्यादि क्षेत्रों से संबंधित वस्तुओं तथा कार्यप्रणालियों को प्रदर्शित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आई. आई. टी.,रक्षा अनुसंधान एवं विकास संघठन तथा महानगर रेल विकास प्राधिकरण से उच्च स्तरीय प्रोफेसर, वैज्ञानिक, महाप्रबंधक इत्यादि मंच से प्रेक्षकगण को संबोधित करेंगे ।
लघु प्रदर्शनी जनता के लिए प्रातः ९ बजे से शाम ७ बजे तक खुली रहेगी।