संस्कार भारती का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सिने-टाकीज 13 से, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन
मुंबई: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘संस्कार भारती’, ‘अकादमी ऑफ़ थिएटर आर्ट्स’, मुबई विश्वविद्यालय तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सहयोग से 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोषठी का आयोजन 13 और 14 मई को मुंबई विश्वविद्यालय के कलीना कैम्पस में कर रहा है। इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सिनेमा के महत्वपूर्ण योगदान को फिर से देखने और समझने के लिए एक संवाद होगा. इसमें विभिन्न भाषाओं के सम्मानित फिल्म निर्माता, सिनेमा के छात्र, समीक्षक और फिल्म प्रेमी एक मंच पर आएंगे । पूरे भारत भर से 300 से अधिक प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे.
इस आयोजन के संरक्षक सुभाष घई, पद्मभूषण जानू बरुआ, पद्मभूषण श्री मोहन लाल, पद्म भूषण विक्टर बनर्जी, पद्मश्री सुश्री भावना सोमैय्या एवं प्रसिद्ध लेखक विजयेन्द्र प्रसादपधार रहे हैं। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के नाते संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी उपस्थित होंगे। सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा सुश्री आशा पारेख विशेष अतिथि के नाते आयोजन का हिस्सा होगी।इस सेमीनार की प्रस्तावना प्रसिद्ध निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे । मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति सुहास पेडणेकर की अध्यक्षता में यह उद्घाटन समारंभ सम्पन्न होगा।
समापन सत्र के विशेष अतिथि के रूप में मशहूर लेखक एवं सेंसर बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष प्रसून जोशी सम्मिल्लित होंगे, प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक श्री नंदकुमार का मुख्य संबोधन होगा, प्रसिद्ध अभिनेता एवं संस्कार भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष नीतीश भारद्वाज समापन की अध्यक्षता करेंगे।