Home राष्ट्रआपदा कोयला संकट गहराने से रेलवे की रफ्तार थमी, 753 ट्रेनें रद्द

कोयला संकट गहराने से रेलवे की रफ्तार थमी, 753 ट्रेनें रद्द

by zadmin

कोयला संकट गहराने से रेलवे की रफ्तार थमी, 753 ट्रेनें रद्द

नई दिल्लीः भीषण गर्मी के बीच देश में गहराते कोयला  संकट के मद्देनजर रेलवे ने  735 ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से  रद्द कर दिया है। रेलवे ने एक आदेश  जारी कर कहा है कि देश में प्राथमिक तौर पर कोयले की आपूर्ति करने के लिए यात्री ट्रेनें रद्द की जा रही है। रेलवे ने बताया है कि साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे की 11 जोड़ी मिडियम एक्सप्रेस ट्रेन और 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर रेलवे से 2 जोड़ी मिडियम एक्सप्रेस ट्रेन और 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया  है। कुल मिलाकर 13 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन और 8 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे ने आगे कहा है कि इस दौरान साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे की मिडियम एक्सप्रेस ट्रेनों के 343 और पैसेंजर ट्रेनों के 370 चक्कर कैंसिल होंगे वहीं उत्तर रेलवे के 20 मीडियम एक्सप्रेस और पैसेंजर के 20 चक्कर नहीं लगेंगे। कुल मिलाकर देश में कोयले की कमी के चलते 753 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते देश के लगभग हर राज्य में बिजली की मांग बढ़ गई है। दूसरी तरफ कोयले की कमी के चलते बिजली संयंत्रों में बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। बिजली की कमी के चलते देश के कई राज्यों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती की इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार को बुलडोजर रोककर बिजली संयंत्रों को चलाने पर ध्यान लगाना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment