Home मुंबई-अन्यनवी मुंबई मोबाइल पत्रकारिता पर एक दिवसीय कार्यशाला 15 मई को वडाला में

मोबाइल पत्रकारिता पर एक दिवसीय कार्यशाला 15 मई को वडाला में

by zadmin

मोबाइल पत्रकारिता पर एक दिवसीय कार्यशाला 15 मई को वडाला में 

मुंबई,29 अप्रैल: रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी, मुंबई तरुण भारत और मीडिया विद्या ने संयुक्त रूप से 15 मई को मोबाइल पत्रकारिता (MoJo) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। कार्यशाला का आयोजन वडाला स्थित रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के चंचल स्मृति स्थित हॉल में प्रातः 10.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक चलेगी। इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मार्गदर्शन करेंगे। 

 सोशल मीडिया के युग में विभिन्न सूचनाओं, समाचारों और घटनाओं को समझने के लिए मोबाइल एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है, सटीक जानकारी, घटनाओं और समाचारों को संप्रेषित करने के लिए इस सुलभ माध्यम का उपयोग करना अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। कई मीडिया संस्थान  मोबाइल के जरिए पाठकों और दर्शकों तक पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता के व्यवसायियों, स्वतंत्र पत्रकारों और शौकिया पत्रकारों के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को पत्रकारिता, मोबाइल फ्रेमिंग, फिल्मांकन तकनीक, संपादन कौशल, विभिन्न तकनीकी प्रक्रियाओं के महत्व पर व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा। प्रबोधिनी की ओर से सूचित किया गया है कि इस कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों को भागीदारी प्रमाण पत्र मिलेगा।इस कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक वडाला चंचल स्मृति, वडाला स्थित प्रबोधिनी कार्यालय में संपर्क करें. अधिक जानकारी के लिए 9340342698, 9833411005 पर कॉल करें।

You may also like

Leave a Comment