ठाणे-: केंद्र और राज्य प्रायोजित घरकुल योजनाओं को गति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से 20 नवंबर 2020 से 5 जून 2021 तक महा आवास अभियान लागू किया गया था. ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद की ग्रामीण विकास एजेंसी द्वारा इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के कारण जिला परिषद को प्रधानमंत्री आवास योजना के ‘सर्वश्रेष्ठ जिला’ पुरस्कार समूह में ‘तीसरा’ पुरस्कार व ‘सर्वश्रेष्ठ बहुमंजिला भवन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही इस समूह में भिवंडी तालुका के अंतर्गत आने वाले ‘चिचवली ग्राम पंचायत को प्रथम पुरस्कार मिला है. भिवंडी तालुका में घोषित किया गया. इस पुरस्कार की घोषणा के बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगड़े ने जिला परिषद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी.
बता दें कि सभी के लिए घर 2022 सरकार की नीति के तहत अभियान अवधि के दौरान विभिन्न पहलों को लागू किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगड़े ने मुरबाड, अंबरनाथ, कल्याण, भिवंडी, शाहपुर तालुका में कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने समय-समय पर व्यवस्था को निर्देश भी दिए और साप्ताहिक समीक्षा बैठकों सहित अभियान के लिए अलग-अलग बैठकें आयोजित कर कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया. इसलिए ग्रामीण विकास प्रणाली ने सरकार द्वारा बताई गई पहलों को बेहतरीन तरीके से लागू किया. अभियान के प्रथम चरण में 412 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर भूमिहीन परिवारों को भूमि प्रदान की गई. अभियान का दूसरा चरण वर्तमान में चल रहा है और इसमें उत्कृष्ट कार्य की योजना है. दूसरे चरण में इस अभियान के तहत 175 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं और 48 भूमिहीन हितग्राहियों को जमीन उपलब्ध करा दी गई है. यह जानकारी परियोजना निदेशक छाया देवी शिसोडे ने दी.
ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से केंद्रीय एवं राज्य प्रायोजित आवास योजना के अंतर्गत जिला परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 9610 आवासों का निर्माण किया गया. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 6337 तथा राज्य द्वारा प्रायोजित 3273 आवासों का निर्माण किया गया. अभियान के दौरान, डेमो हाउस, घरकुल मार्ट की स्थापना की गई और अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लाभार्थी सभाओं का आयोजन किया गया. हर घर की दीवारों पर वार्ली पेंटिंग भी की गई थी. कुछ गांवों में घरों की दीवारों को एक ही रंग में रंगा गया था.