तारापुर की केमबॉन्ड केमिकल कंपनी में भीषण आग, प्रोडक्शन मैनेजर की मौत
तारापुर : तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की केमबॉन्ड केमिकल कंपनी में इतनी भीषण आग लगी कि उसमें कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर धुमेश पाटिल की दर्दनाक मौत हो गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के प्लांट में काफी सामान खचाखच भरा हुआ रखा था, जहां पर से आसानी से कामगारों का आना जाना नहीं हो पा रहा था। इस बात को लेकर कई बार कामगारों ने भी कंपनी के व्यवस्थापन को कहा भी था कि वे सामान हो हटाकर परिसर को खाली रखें। कंपनी में वाहनों के चेसिस पर लगाने वाला सोल्युशन बनाया जाता है। पहले यह कंपनी दूसरी कंपनी के साथ भागीदारी में काम करती थी परंतु वहां पर कंपनी के निदेशक की कुछ नाराजगी के कारण कंपनी अलग हुई और कंपनी ने अपना स्थान बनाना शुरू किया। पर कंपनी यह भूल गई कि कंपनी को चलाने के लिए कामगार और औद्योगिक सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। कंपनी के उत्पादन क्षेत्र में काफी सामान को भरकर रखा गया था। अब अचानक लगी आग लगी और कामगार तो भागने में सफल हो गए। परंतु कंपनी का प्रोडक्शन मैनेजर धुमेश पाटिल, भागने में असफल रहा और आग में झुलस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कई घंटो के बाद मृतक की शव को बाहर निकाला गया।