ठाणे में डेढ़ लाख हेरोइन जब्त; क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
ठाणे : ठाणे क्राईम ब्रांच की टीम ने वागले इस्टेट के किसन नगर नंबर 3, रोड नंबर 22, वागले एस्टेट के 31 वर्षीय मोहसिन शफीक शेख को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से 22 ग्राम हेरोइन, ड्रग्स और 4,50,800 रुपये मूल्य का अन्य सामान जब्त किया.
ठाणे सिटी पुलिस के एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड के नायक प्रशांत निकुंभ को मिली जानकारी के मुताबिक शेख को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया था. उन्हें 1985 के अधिनियम की धारा 8 (ए), 21 (बी) के तहत आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साथ ही जब उसे कोर्ट में पेश किया गया तो उसे 22 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वह कहां से और किसके द्वारा हेरोइन लेकर आया था? एक जांच चल रही है. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पोवार, पुलिस निरीक्षक गिरीश बाने, सहायक पुलिस निरीक्षक विकास सूर्यवंशी, पुलिस कांस्टेबल अजय साबले, परांजपे, अभिजीत मोरे, पुलिस नायक प्रशांत निकुंभ, अमोल पवार और अनूप रक्षे ने की.