दिवा में पानी की समस्या को लेकर मनपा मुख्यालय पर भाजपा का हंडा मोर्चा,
बड़ी संख्या में जमा हुए दिवा वासी, मनपा आयुक्त को भाजपा नेताओं ने दिया ज्ञापन
आनंद पांडेय
ठाणे :ठाणे महानगरपालिका की सीमा में आने वाले दिवा वासियों को पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ रहा है. इस पानी की समस्या भाजपा ने वहां के रहिवासियों के साथ महानगर पालिका मुख्यालय पर विशाल हंडा मोर्चा निकाला और विरोध प्रदर्शन किया. इस मोर्चे का नेतृत्व पूर्व मंत्री और विधायक रविंद्र चव्हाण, विधायक संजय केलकर और ठाणे भाजपा अध्यक्ष निरंजन डावखरे ने किया. डावखरे ने कहा कि दिवा वासियों को आज भी स्वीकृत कोटे से कम पानी मिल रहा है. जिसके कारण कम पानी की आपूर्ति किये जाने का खामियाजा यहाँ के रहिवासियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो मनपा के अधिकारियों को अपनी कुर्सियों पर बैठने नहीं दिया जाएगा. हालांकि महानगर नगर पालिका ने एक माह के भीतर पेयजल आपूर्ति बहाल करने का वादा किया है.
भाजपा द्वारा निकाले गए इस मोर्चे की शुरुआत ठाणे के ईस्टर्न एक्सप्रेस पर स्थित नितिन कंपनी से हुई और मनपा मुख्यालय तक मोर्चा निकाला गया. इस दौरान उन्होंने मनपा मुख्यालय के सामने आकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही दिवा के लोगों ने हाथ में लाए मटके को तोड़कर प्रशासन का विरोध किया. उसके बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से उनकी मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया. इस दौरान भाजपा विधायक रवींद्र चव्हाण ने प्रशासन से कई सवाल उठाए और पूछा कि पानी की समस्या कब हल होगी, रीमॉडलिंग का काम क्यों रुका है, कब पूरा होगा, किस कारण से यह काम रुका है, कितने प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. दिवा को एमआईडीसी से अतिरिक्त पानी मिलेगा?
इस दौरान भाजपा विधायक संजय केलकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में दिवा जैसे घनी आबादी वाले इस क्षेत्र के लिए 35 करोड़ लीटर पानी स्वीकृत किया गया है और 29 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है. जलापूर्ति विभाग के एक अधिकारी विकास ढोले ने दावा किया कि इसके पूरा होने के बाद जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी. हालांकि, प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि एमआईडीसी स्वीकृत कोटे के अनुसार अधिक पानी उपलब्ध कराए. मनपा के अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार को 65 करोड़ रुपये का बिल देना पड़ा, जिससे काम नहीं हो सका. हालांकि चव्हाण ने यह भी पूछा कि बिल का भुगतान कब किया जाएगा. तद्नुसार जल्द ही बिल का भुगतान कर दिया जाएगा और शेष कार्य अगले माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, आयुक्त ने आश्वासन दिया. तदनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन स्वीकार कर लिया और आंदोलन वापस ले लिया. इस मोर्चे में प्रदेश सचिव संदीप लेले, भाजपा के पूर्व गटनेता मनोहर डुंबरे, महिला अध्यक्षा मृणाल पेंडसे, मंडल अध्यक्ष रोहिदास मुंडे, ज्योती राजकांत पाटील, दिवा युवा अध्यक्ष सचिन भोईर, भाजपा उपाध्यक्ष सुजय पत्की, रमेश आंब्रे आदि मौजूद थे.
नए कनेक्शन के लिए 1 लाख, टैंकर माफिया की हलचल
दिवा मंडल अध्यक्ष रोहिदास मुंडे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व नगरसेवक के लोग रुपये ले रहे हैं. उन्होंने टैंकर माफिया पर पानी चोरी करने और बेचने का भी आरोप लगाया. एक माह के भीतर दिवा की पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर मनपा के अधिकारियों को कुर्सी पर बैठने नहीं दिया जाएगा. इस तरह की गंभीर चेतावनी भी इस समय दी गई थी.