तीन सहायक आयुक्त बनाये गए उपायुक्त
शंकर पटोले और किरण तायड़े को
मिली उपायुक्त पद पर पदोन्नति
ठाणे : ठाणे महानगरपालिका में उपायुक्त के पद पर तीन सहायक आयुक्तों को पदोन्नत किया गया है, जिनमें कल्पिता पिंपले, शंकर पटोले और किरण तायडे का नाम शामिल हैं. राज्य सरकार ने पिंपले को उपायुक्त के पद पर पदोन्नत कर पनवेल महानगर पालिका में तबादला कर दिया है.
बता दें कि ठाणे महानगरपालिका में उपायुक्त स्तर के कुल दस पद हैं. इनमें से छह पद सरकारी अधिकारियों और चार पदों को महानगरपालिका के अधिकारियों से भरा गया है. महानगर पालिका ने इंक्रीमेंटल डायग्राम तैयार किया था. इसे हाल ही में शहरी विकास विभाग द्वारा अनुमोदित किया गया है और उपायुक्त के दो पद स्वीकृत किए गए हैं. महानगर प्रशासन ने इन दोनों पदों पर नौपाड़ा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त शंकर पटोले और कर विभाग के अधिकारी किरण तायड़े को नियुक्त किया है. वहीं पिछले साल घोडबंदर के कसारवडवाली इलाके में सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपले पर एक फेरीवाला द्वारा चाकू से हमला करने के बाद उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस हादसे में उन्हें अपनी उंगलियां गंवानी पड़ीं. यह हमला फेरीवालों और अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुआ था. कुछ महीनों के इलाज के बाद वह काम पर लौट आई. वर्तमान समय में वह माजीवाड़ा-मानपाड़ा प्रभाग समिति की सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थीं. राज्य सरकार ने उन्हें उपायुक्त के पद पर पदोन्नत कर पनवेल महानगर पालिका में स्थानांतरित कर दिया है.