Home विविधाकला मुंबई में हुनर हाट 27 अप्रैल तक

मुंबई में हुनर हाट 27 अप्रैल तक

नवीन कुमार

मुंबई ।देश के हर हिस्से में “स्वदेशी और “वोकल फॉर लोकल” की जबरदस्त ताकत का एहसास कराता कौशल कुबेरों का 40 वां “हुनर हाट” 16 से 27 अप्रैल तक मुंबई में चलेगा। रिकॉर्ड 40 वें “हुनर हाट” का आयोजन भव्य तरीके से मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में किया गया है. जिसमें 31 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1000 दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी उत्पादनों के साथ शामिल हुए हैं।
“हुनर हाट”, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” एवं “स्वदेशी से स्वावलम्बन” का सशक्त, सफल, सुदृढ़ और प्रभावी प्रकल्प है। “हुनर हाट” ने एक तरफ जहां देश की सदियों पुरानी शिल्पकारी, दस्तकारी की विरासत के “प्रिजर्वेशन, प्रोटेक्शन, प्रमोशन” में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं दूसरी ओर 9 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार, रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला कारीगर शामिल हैं। अब तक देश भर में आयोजित हुए 39 “हुनर हाट” में प्रत्येक “हुनर हाट” में औसतन 8 से 10 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है। इस तरह से अभी तक आयोजित “हुनर हाटों” में 4 करोड़ से ज्यादा लोग खरीददारी करने, “कौशल कुबेरों” की हौसलाअफजाई करने एवं विभिन्न गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाने आ चुके हैं।
“हुनर हाट” ने देश के दूर-दराज के क्षेत्रों से शिल्पकारी, दस्तकारी की कला को मंच प्रदान कर उसे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। “स्थानीय को वैश्विक ब्रांड” बनाने का मजबूत प्लेटफार्म बन गया है “हुनर हाट”। दस्तकारी, शिल्पकारी से जुड़े परिवारों की युवा पीढ़ी अपनी स्वदेशी विरासत से दूर जा रही थी। मार्किट और मौके के अभाव में यह विरासत विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों की पुश्तैनी विरासत के विकास और संवर्धन के लिए प्रभावी कदम उठाये हैं। “हुनर हाट” जैसे कार्यक्रम के जरिये अब दस्तकारों, शिल्पकारों की युवा पीढ़ी भी अपनी पुश्तैनी विरासत को आगे बढ़ा रही है। उन्हें “हुनर हाट” ने जबरदस्त अवसर मुहैया कराये हैं। उन्हें अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ा है। आज “हुनर हाट” का प्रत्येक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर बड़ी संख्या में स्वदेशी उत्पादनों की बिक्री कर रहा है। इससे दस्तकारों, शिल्पकारों के जीवन में आर्थिक क्रांति आई है।
“हुनर हाट” ने महिला दस्तकारों, शिल्पकारों की आकांक्षाओं को नई ऊर्जा, नई उम्मीद दी है। “हुनर हाट”, महिला दस्तकारों, कारीगरों की मेहनत, सफलता की कहानियों से भरपूर है। ये महिला दस्तकार, शिल्पकार स्वयं की तरक्की के साथ ही अपने परिवार को भी खुशहाल बना रही हैं।
मुंबई “हुनर हाट” में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल सहित देश के हर क्षेत्र से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ शानदार  उत्पाद लेकर आये हैं। “हुनर हाट” के “बावर्चीखाना” (फूड कोर्ट) में यहां आने वाले लोग, देश के विभिन्न क्षेत्रों के परंपरागत व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इसके अलावा, “मेरा गांव, मेरा देश”, “विश्वकर्मा वाटिका”, प्रतिदिन होने वाले सर्कस, “महाभारत” का मंचन, प्रसिद्द कलाकारों के गीत-संगीत के कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव पवेलियन, सेल्फी पॉइंट्स आदि मुंबई में आयोजित “हुनर हाट” का प्रमुख आकर्षण हैं।
12 दिवसीय मुंबई “हुनर हाट” में यहां आने वाले लोग मशहूर कलाकारों के विभिन्न गीत-संगीत के शानदार कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाएंगे। प्रसिद्द कलाकार जैसे अन्नू कपूर, पंकज उधास, सुदेश भोसले, सुरेश वाड़ेकर, साधना सरगम, अमित कुमार, शैलेन्द्र सिंह, शब्बीर कुमार, महालक्ष्मी अय्यर, भूमि त्रिवेदी, कविता पौड़वाल, दलेर मेहदी, अल्ताफ राजा, रेखा राज, उपासना सिंह (हास्य कलाकार), एहसान कुरैशी (हास्य कलाकार), भूपिंदर सिंह भुप्पी, रानी इन्द्राणी, मोहित खन्ना, प्रिया मलिक, वीआईपी कॉमेडियन, जॉली मुख़र्जी, प्रियंका मैत्रा, विवेक मिश्रा, दीपक राजा (कॉमेडियन), अदिति खांडेगल, अंकिता पाठक, सिद्धांत भोसले, राहुल जोशी, सुप्रिया जोशी, भूमिका मलिक, प्रेम भाटिया, पोश जेम्स आदि अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। 26 अप्रैल को मेगा शो का आयोजन किया जायेगा जिसमें लेज़र शो मुख्य आकर्षण होगा। इसके अतिरिक्त जाने-माने कलाकार अन्नू कपूर की “अंताक्षरी” भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन अहमदाबाद, भोपाल, पटना, जम्मू, चेन्नई, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों पर भी होगा।

You may also like

Leave a Comment