आखिरकार डंपिंग ग्राउंड में काम करने वाले ठेका कामगारों को मिला वेतन,
ठाणे म्युनिसिपल यूनियन की मांग का हुआ असर
ठाणे-ठाणे म्युनिसिपल लेबर यूनियन के अथक प्रयास के के बाद आखिरकार सीपी तलाव स्थित डंपिंग ग्राउंड में काम करने वाले ठेका कामगारों के वेतन का भुगतान हो गया है. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती दिवस के अवसर पर इन कामगारों के बकाया वेतन का भुगतान किया गया. अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी ने कहा कि आज का दिन कामगारों के लिए बहुत खुशियों का दिन है. बकाया वेतन मिलने के साथ ही इन कामगारों को दिवाली का बोनस भी मिला है, जिससे इन कामगारों को दोहरी खुशी मिली है. उन्होंने कामगार नेताओं की भी सराहना की और कहा कि वेतन भुगतान के लिए कामगार ने जो संयम दिखाया है, वह काबिले तारीफ है.
आपको बतादें कि सीपी तलाव स्थित डंपिंग ग्राउंड में काम करने वाले ठेका कामगारों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया था. बकाया वेतन के भुगतान के लिए कामगार लगातार संघर्षरत रहे थे. लेकिन ठेकेदार टस से मस नहीं हो रहा था, ऐसी स्थिति में इन कामगारों ने अपने वेतन भुगतान के लिए ठाणे मनपा मुख्यालय पर अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार भी किया था. आखिरकार ठाणे मनपा प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बकाया वेतन मिल पाया. बकाया वेतन भुगतान कामगार नेता बिरपाल भाल व चेतन आमोणकर और ठेकेदार के हाथों धनादेश देकर किया गया. इस अवसर पर कामगारों के चेहरे पर विशेष खुशी देखी गई. कामगार नेताओं ने कहा कि बकाया वेतन का भुगतान लंबे संघर्ष के बाद संभव हो पाया है. लेकिन आज हर कामगारों के परिवार में खुशी की लहर है. कामगार नेताओं ने अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. कहा कि उनकी निजी पहल के कारण ही कामगारों के बकाया वेतन का भुगतान संभव हो सका है.