Home मुंबई-अन्य एम-पश्चिम वार्ड के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.भूपेंद्र पाटिल का तबादला

एम-पश्चिम वार्ड के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.भूपेंद्र पाटिल का तबादला

by zadmin

एम-पश्चिम वार्ड के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.भूपेंद्र पाटिल का तबादला

 पथिक संवाददाता 
मुंबई:एम पश्चिम वार्ड के मेडिकल अधिकारी डॉ.भूपेंद्र  पाटिल का तबादला एफ दक्षिण वार्ड में कर दिया गया है।मंगलवार से डॉ पूजा देसाई ने एम पश्चिम वार्ड का काम संभाल लिया है।
डॉ पाटिल पिछले 5 वर्षों से एम् पश्चिम वार्ड में ड्यूटी पर थे. कोरोना जैसी महामारी के काल में डॉ पाटिल की नागरी सेवाएं सराहनीय रहीं।जब मुंबई का चेंबूर इलाका कोरोना का हॉट स्पॉट बना था तब वे 24 घंटे वार रूम सहित सभी अस्पतालों के निरीक्षण करते हुए पीड़ितों की सेवा कर रहे थे।इतना ही नहीं कोविड केंद्रों में उनके इंतजाम उच्च कोटि के थे।कोरोना की तीनों लहरों में वह बिना रुके अथक सेवाएं देने के साथ साथ अपने सहकारियों को भी प्रोत्साहित किया।कोरोना के बाद भी टीकाकरण अभियान को उनकी सतत तत्परता से गति मिली। वे प्रतिदिन टीकाकरण केंद्रों की सूचनाएं आम नागरिकों तक पहुंचाते रहे।अपने कार्यकाल में एमवार्ड पश्चिम की चिकित्सा सेवाओं  में वृद्धि कर पीडितजनों की सहायता की जो कि एक रिकॉर्ड है। कोरोना महामारी के कार्य दबाव होने पर भी वे नागरिकों के लिए निरंतर उपलब्ध रहते थे।यह उनकी विशेषता है। 

You may also like

Leave a Comment