Home आँगनधर्म-कर्म विश्व में सिर्फ सनातन धर्म ही शेष बचेगा -प्रज्ञा पुरुष आनंद प्रभु

विश्व में सिर्फ सनातन धर्म ही शेष बचेगा -प्रज्ञा पुरुष आनंद प्रभु

by zadmin

विश्व में सिर्फ सनातन धर्म ही शेष बचेगा -प्रज्ञा पुरुष आनंद प्रभु 

पथिक संवाददाता 

मुंबई:प्रत्येक मनुष्य को पंथ के प्रपंचों से बाहर निकालकर धर्म के मूल स्वरूप का भान कराना ही सनातन परंपरा है,  स्वबोध आश्रम (हरहुआ, वाराणसी)इसी लक्ष्य के लिए कार्यरत है.सारे धर्म सनातन धर्म की सत्ता पर खड़े हैं.उन्हें एकाकार करने का प्रयास स्वबोध आश्रम कर रहा है.यह विचार प्रज्ञा पुरुष आनंद  प्रभु ने व्यक्त किये। वह आश्रम की संचालिका आचार्या डॉ सरोजिनी मां के सानिध्य में  “चतुर्थ स्वबोध कुंभके निमित्त आयोजित एक दिवसीय विश्वधर्म संदेश कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम स्वबोध जागरण दीप के तत्वावधान में कांदिवली पूर्व के हनुमान नगर  स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह  में आयोजित किया गया था.  प्रज्ञा पुरुष आनंद  प्रभु  ने  कहा कि – जैसे जीवन की नश्वरता तय है , उसी प्रकार मनुष्यों द्वारा बनाये गये सभी धर्मों का नाश भी निश्चित है , विश्व मानव समाज में बस एक ही धर्म शेष रहेगा जिसका आदि है न अंत और वह है सनातन धर्म।इस  एक दिवसीय विश्वधर्म संदेश कार्यक्रम का शुभारंभ स्वबोध जागरण दीप- मुंबई के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राकेश मणि तिवारी के हाथो दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. । प्रमुख अतिथि  सांसद गोपाल शेट्टी ने वरिष्ठ पत्रकार  राकेश मणि तिवारी , प्रबंधक  सुकूनराज ओ टाक, संयोजक-  विपिन सिंह एवं निधि प्रमुख-  घनश्याम सिंह का पुष्पगुच्छ तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। श्री शेट्टी ने  28 अक्टूबर 2023 से 7 नवंबर  2023 तक आयोजित होने वाले ग्यारह दिवसीय “चतुर्थ स्वबोध कुंभ ” की भव्य सफलता के लिए आयोजकों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं. 

You may also like

Leave a Comment