Home मुंबई-अन्य अब बीडीडी ‌चाल बाल ठाकरे, शरद पवार, राजीव गांधी के नाम पर

अब बीडीडी ‌चाल बाल ठाकरे, शरद पवार, राजीव गांधी के नाम पर

by zadmin

अब बीडीडी ‌चाल बाल ठाकरे, शरद पवार, राजीव गांधी के नाम पर 

नवीन कुमार

मुंबई । वरली बीडीडी चाल दिवंगत बाला साहेब ठाकरे नगर, नयागांव बीडीडी चाल शरद पवार नगर और एनएम जोशी बीडीडी चाल राजीव गांधी नगर नामकरण करने की घोषणा आज गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने की। इसके अलावा गोरेगांव स्थित पुनर्विकास होने वाले पत्रावाला चाल का नाम सिद्धार्थ नगर रखे जाने की घोषणा की गई। मुंबई के कमाठीपुरा और बीडीडी चाल की इमारत सौ साल पुरानी है। बीडीडी चाल का पुनर्विकास किया जा रहा है। अगले तीन महीने में कमाठीपुरा विकास प्रकल्प शुरू होगा। यह घोषणा आव्हाड ने की। मुंबई के पचास साल से अधिक पुरानी इमारत का पुनर्विकास, लंबित एसआर‌ए प्रकल्प, मुंबई से बाहर एसआरए प्रकल्प लागू करना, म्हाडा की जगह पर अतिक्रमण हटाने, धारावी और बीडीडी चाल के पुनर्विकास सहित अन्य विषय विधानसभा में नियम 293 के तहत चर्चा के लिए आया। इस पर मंत्री आव्हाड ने उत्तर दिया। सामाजिक कार्य को ध्यान में रखकर म्हाडा काम कर रहा है। टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए बांबे डाइंग स्थित इमारत में 100 कमरे दिए गए हैं । गांवों में अतिवृष्टि से प्रभावितों को 600 वर्ग फुट का घर देने की योजना है। मुंबई में जिजामाता नगर में विद्यार्थियों के रहने के लिए एक इमारत बनाया जाएगा। यह छात्रावास 19 मंजिल का होगा।  ताड़देव में 32 करोड़ की लागत से 928 महिलाओं के रहने के लिए एक इमारत खड़ी की जाएगी। पालघर में 20 एकड़ जगह पर एक वृद्धाश्रम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी मंत्री आव्हाड ने दी। 

You may also like

Leave a Comment