Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य देश भर में संघ की 60000 हुई सक्रिय,युवकों में बढ़ा आकर्षण

देश भर में संघ की 60000 हुई सक्रिय,युवकों में बढ़ा आकर्षण

by zadmin

देश भर में संघ की 60000 हुई सक्रिय,युवकों में बढ़ा आकर्षण  

 अश्विनी कुमार मिश्र 
कर्णावती:कोरोना महामारी के कारण देशभर में संघ की सभी शाखाएं बंद रखनी पड़ी थी।लेकिन मार्च 2020 की तुलना में अब 98 प्रतिशत शाखाएं देश भर में सक्रिय हो गईं है।संघ कार्य पुनः गतिमान हो गया है।वर्तमान में देश भर में 60000 शाखाएं शुरू हो गईं हैं।इस समय संघ की साप्ताहिक और मासिक मिलन के कार्यक्रम भी बड़ी संख्यां में होने लगे हैं।यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के अवसर पर पत्रकारों को दी। त्रिदिवसीय प्रतिनिधि सभा शुक्रवार से शुरू हो गई है।
उन्होंने बताया कि संघ की 61 प्रतिशत शाखाएं विद्यार्थियों की हैं,जबकि 39 फीसदी शाखाएं व्यावसायिकों की हैं।इस कारण शाखोंमें तरुणों की संख्यां बढ़ रही है।श्री वैद्य ने इस अवसर पर संघ से जुड़िये कार्यक्रम की जानकारी भी दी।  दो वर्षों से रुके हुए संघ शिक्षा वर्ग का संचालन 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।श्री वैद्य ने कोरोना काल में किये गए संघ कार्यों की जानकारी भी पत्रकारों को दी।  उन्होंने कहा कि कोरोना-काल में संघ के स्वयंसेवकों ने समाज के साथ मिलकर सक्रियता के साथ सेवा कार्य किया. 5.50 लाख स्वयंसेवकों ने महामारी के पहले दिन से ही सेवा कार्य प्रारम्भ कर दिया था. विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहाँ बड़ी संख्या में मठ, मंदिर, गुरुद्वारों से बहुत बड़ा वर्ग सेवा कार्य में जुट गया.  इस से पहले आज  प्रतिनिधि सभा का शुभारंभ सरसंघचालक मोहन भागवत और  सरकार्यवाह  दत्तात्रय होसबळे ने भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पहार डालकर किया।  इसके पश्चात श्री होसबले  ने उपस्थित प्रतिनिधियों के सामने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.  प्रतिनिधि सभा का समापन 13 को होगा।इसमें देश भर के 1248  कार्यकर्ता सम्मिलित हुए हैं।

You may also like

Leave a Comment