वाराणसी:वाराणसी में सीएनजी नाव चलने के बाद नाविकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में उनकी आय में लगभग 10 गुना बढ़ी है।नाव चलाने वाले सोनू निषाद ने कहा कि मेरे पूर्वज अस्सी घाट पर नाव चलाते थे। पहले गुजारा करना वास्तव में मुश्किल था, लेकिन अब पिछले कुछ वर्षों में हमारी आय में वृद्धि हुई है। लगभग 10 गुना वृद्धि हुई है। वाराणसी के सभी घाटों की नियमित सफाई और मंदिरों के जीर्णोद्धार के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक मंदिर शहर में आ रहे हैं।
नाविक चंदन साहनी बताते हैं कि मैं पिछले 10 वर्षों से नाव चलता हूं। जब से यूपी और केंद्र में भाजपा की सरकार आई है वाराणसी में बहुत बदलाव हुआ है। सीएनजी की स्थापना से हमें लाभ हुआ है और हमें अपनी आय बढ़ाने में मदद मिली है।
निषाद ने कहा कि पहले सभी घाटों पर दिन में एक बार सफाई होती थी। अब यह दिन में चार बार हो रही है। सभी 84 घाट सीएनजी नावों से लैस हैं।”