Home खेलक्रिकेट 26 मार्च से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग-2022

26 मार्च से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग-2022

by zadmin

इंडियन प्रीमियर लीग-2022  की शुरुआत 26 मार्च से होगी। गुरुवार को हुई इंडियन प्रीमियर लीग-2022  गवर्निंग काउंसिल में इसका फैसला लिया गया। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होंगे। मुंबई में खेले जाने वाले सभी मुकाबले वानखेड़े, डॉ डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे। वहीं, पुणे के मैच इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वानखेड़े स्टेडियम और डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए 15 मुकाबले पुणे में इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। प्लेऑफ के मैच कहां होंगे। इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इंडियन प्रीमियर लीग चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा- पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे नहीं खेला जाएगा। इसमें 25 से 50 फीसदी फैंस आ सकेंगे। लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे। ऐसे में राज्य सरकार के नियम के अनुसार, फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment