Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य उत्तर प्रदेश के छठे चरण के चुनाव में35 प्रतिशत उम्मीदवार 5 वीं और 12वीं पास

उत्तर प्रदेश के छठे चरण के चुनाव में35 प्रतिशत उम्मीदवार 5 वीं और 12वीं पास

by zadmin

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR/एडीआर) ने यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रत्याशियों पर रिपोर्ट जारी की है. छठे चरण में कुल 676 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 670 की दर्ज की गई एफिडेविट रिपोर्ट से पता चला है कि इनमें से 35 प्रतिशत उम्मीदवार 5वीं और 12वीं के बीच तक पढ़ाई करने वाले हैं.

एडीआर की रिपोर्ट में 6 उम्मीदवारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. कारण, बताया गया है कि उनके एफिडेविट को पढ़ा नहीं जा सका था. इस संबंध में एडीआर ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में 234 यानी 35 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. वहीं, 382 यानी 57 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है. 6 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है. वहीं, 44 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है. एक उम्मीदवार ने तो अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित ही नहीं की है.

You may also like

Leave a Comment