Home ठाणे कोपरी में सड़क का एक हिस्सा धंसा

कोपरी में सड़क का एक हिस्सा धंसा

by zadmin

 कोपरी में सड़क का एक हिस्सा धंसा

ठाणे: ठाणे पूर्व स्थित कोपरी के बारा बंगला में मुख्य वनरक्षक कार्यालय के पास भूमिगत मलनिःसारण व पानी के पाइप लाइन के मरम्मतीकरण का काम शुरू था. इसी दौरान पास में ही मिट्टी खिसकने से सड़क के धंसने का मामला सामने आया है. जिसके कारण यहां की सड़क खतरनाक हो गई है. इसलिए सुरक्षा कारणों से उस सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया है.  ठाणे क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि घटना मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

सीवरेज की मरम्मत के लिए बड़ा बंगला नंबर 1, कोपरी, ठाणे पूर्व में एक सड़क खोदी गई. इसी बीच बारिश ने अचानक सड़क के नीचे की मिट्टी को बह गई. हलांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी थी. सूचना मिलते ही कोपरी पुलिस के जवान, जल निकासी विभाग के जवान और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जवान मौके पर पहुंचे. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि ट्रैफिक जाम के कारण सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था.

You may also like

Leave a Comment