निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में देशभर में
निःशुल्क नेत्र शिविर एवं वृक्षारोपण का आयोजन
चेंबूर के नि:शुल्क नेत्रचिकित्सा शिविर में 500 मरीज लाभान्वित
तलासरी में तृतीय सीमेंट नाला का लोकार्पण
पथिक संवाददाता
मुंबई, 24 फरवरी,सन्त निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में उनके जन्म दिनपर देश के 16 राज्यों के 61 निरंकारी सत्संग भवनों में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया . इसमें मिशन की ओर से जरुरतमंद मरीजों को दवाईयां एवं चश्मा वितरित किया गया. मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया |
मुंबई में संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में करीब 500 मरीज लाभान्वित हुए, उनमें से जिनको मोतियाबिंद ऑपरेशन की जरुरत थी, उन्हें के.ई.एम. अस्पताल एवं नायर अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन के लिए भेजा गया.पोदार अस्पताल, के.ई.एम.अस्पताल एवं संत निरंकारी मंडल के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया
50000 वृक्षों का रोपण
कोरोना काल में जब समस्त भारतवर्ष के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब मिशन की ओर से ‘वननेस वन परियोजना’ के अंर्तगत 21 अगस्त, 2021 को संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 350 स्थानों पर डेढ़ लाख के करीब वृक्ष लगाए. तथा उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया,ताकि प्राण वायू का संचार बढ़ जायें। इसी महाअभियान के तहत 23 फ़रवरी को देशभर में 50,000 और वृक्ष लगाये गए |मुंबई महानगर परिक्षेत्र में आज 23 स्थानों पर मिशन के सेवादारों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मिशन के सत्संग भवनों एवं आसपास के इलाकों की सफाई की | जिसमें भवनों के इलाकों के अलावा वडाला पुलीस ठाणे का भी समावेश था |
तृतीय सीमेंट नाला बांध का लोकार्पण
इसके अतिरिक्त जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखते हुए पालघर जिले के आदिवासी तलासरी क्षेत्र में सायवन गांव के घुलुम पाड़ा क्षेत्र में तृतीय सीमेंट नाला बांध (CNB) का निर्माण किया गया, जिसका लोकार्पण बुधवार, दिनांक 23 फरवरी, 2022 को संत निरंकारी मंडल के जनरल सेक्रेट्री, आदरणीय श्री सुखदेव सिंह के करकमलों द्वारा किया गया | इससे पूर्व भी दो सीमेंट नाला बांध (CNB) का निर्माण आदिवासी जनजातियों के कल्याण हेतु किया जा चुका है।उक्त जानकारी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिंदर सुखीजा द्वारा दी गयी। इन सभी अभियानों का आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ही किया जायेगा।
उरण में रक्तदान शिविर
बाबा हरदेवसिंहजी के जन्मदिन के अवसर पर संत निरंकारी मंडल के मुंबई ज़ोन की ओर से संत निरंकारी सत्संग भवन, जसखार, उरण में 23 फरवरी, को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 122 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया | इस शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी, विलेपार्ले, मुंबई द्वारा रक्त संकलन किया गया |