महिला आरक्षण देश को कांग्रेस की देन- बीएम संदीप
ठाणे: देश में महिलाओं को हर स्तर पर समानता का अधिकार दिलाने में कांग्रेस ने जो योगदान दिया है उसकी बराबरी कोई भी राजनीतिक दल नहीं कर सकता है । कांग्रेस के प्रयास के कारण ही देश में महिलाओं को आरक्षण मिला । इतना ही नहीं कॉन्ग्रेस ने हर क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास भी किया । इसके लिए नीतियों में भी परिवर्तन लाया गया । आज महिलाओं में जो आत्मविश्वास देखा जा रहा है उसका सारा श्रेय निश्चित तौर पर कांग्रेस को है। इन बातों का जिक्र करते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव बीएम संदीप ने कहा कि ठाणे शहर में आगामी होने वाले मनपा चुनाव को देखते हुए महिला शक्तियां अहम रोल अदा कर सकती है। कांग्रेस महिला शक्ति की सक्रियता को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस इस चुनाव में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएगी।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सचिव व कोकण विभाग प्रभारी बी.एम् संदिप ने ठाणे शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं । उनका कहना था कि महिलाओं पहले चरण में 33 प्रतिशत आरक्षण और बाद में चरण में 50% आरक्षण मिला । इसलिए अन्य दल इसका श्रेय नहीं ले सकते हैं। ठाणे मनपा के आगामी चुनाव को देखते हुए ठाणे कांग्रेस की ओर से मैं लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं के तहत वर्तक नगर में चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों और प्रमुख महिला पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इसी शिविर में संदीप बोल रहे थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव व महाराष्ट्र प्रभारी सोनल पटेल, ठाणे काँग्रेस अध्यक्ष.विक्रांत चव्हाण,महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस सचिव व ठाणे प्रभारी संतोष केणे,चंद्रकांत पाटील,प्रदेश समन्वयक विनीता व्होरा,ठाणे महिला काँग्रेस अध्यक्षा वैशाली भोसले,प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष जर्नल कलावत, पूर्व विधायक जेनेट डीसोझा आदि मान्यवर इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सोनल पटेल ने कहा कि आने वाले समय में ठाणे मनपा का चुनाव होने वाला है । जिसमें महिलाओं को 50% आरक्षण है। इस कारण महिला उम्मीदवारों को दृढ़ इच्छाशक्ति से चुनाव के मैदान में उतरना होगा । इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कांग्रेस नेतृत्व की ओर से किया गया । कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा राज्य के विभिन्न भागों में इस तरह की प्रशिक्षण महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। जिन जिन शहरों में स्थानीय निकायों का चुनाव नजदीक है वैसे शहरों में कांग्रेसी महिला और पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि आगामी चुनावों में ये कांग्रेसी महिलाएं विरोधियों को सशक्त चुनौती दे सके । ऐसे उद्गार सोनल पटेल ने व्यक्त किया।। प्रशिक्षण शिविर मैं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमें बताया जा रहा है कि किस तरह चुनाव प्रचार यंत्रणा, प्रसिद्धि आधुनिक प्रचार, लगने वाले विभिन्न कागजात और प्रखर व्यक्तित्व आदि के बारे में बताया जाता है। ठाणे शहर के वर्तक नगर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया।