Home खेलअन्य खेल भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज सस्ते में ढेर,भारत ने जीत ली सीरीज

भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज सस्ते में ढेर,भारत ने जीत ली सीरीज

by zadmin

अहमदाबाद, 11 फरवरी: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है। यह रोहित शर्मा की फुलटाइम कमान में टीम इंडिया की पहली वनडे सीरीज थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत ने 96 रनों से जीत लिया है।

रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और भारत ने श्रेयस अय्यर व ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियां के साथ निचले क्रम पर वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर के उपयोगी योगदान के बदौलत 50 ओवरों में 265 रन बनाए थे जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर ढेर हो गई।

वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही जब सिराज ने शाई होप को 5 रनों के स्कोर पर पगबाधा कर दिया। हालांकि रिप्ले में साफ था कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी लेकिन होप ने रिव्यू नहीं लिया। इसके बाद दीपक चाहर की प्रभावशाली गेंदबाज के सामने ब्रेडन किंग (14) और शामरा ब्रुक्स (0) आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो प्रसिद्ध कृष्णा ने अनुभवी डेरेन ब्रावो (20) और जेसन होल्डर (6) को चलता करके आधी कैरेबियाई टीम पवेलियन भेज दी।

यहां पर कुलदीप यादव ने विंडीज के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाना शुरू किया। उन्होंने गोल्डन डक पर फैबिनय एलन को पंत के हाथों कैच कराया और फिर तेज बल्लेबाज कर रहे कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन को भी चलता किया। पूरन ने 39 गेंदों पर 2 चौके व 1 छक्का लगाकर 34 रनों का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजों में कृष्णा और सिराज को 3-3 विकेट मिले जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले।

You may also like

Leave a Comment