अंधेरी में 219 निरंकारियों का उत्साहपूर्ण रक्तदान
संवाददाता
मुंबई। ‘रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं’ निरंकारी सद्गुरु के इस उपदेश को मानते हुए 219 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ अंधेरी में रक्तदान किया।संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में अंधेरी (पूर्व) स्थित नटराज स्टूडियो के पास गुन्दवली म्युनिसिपल स्कूल में बीते रविवार को इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंधेरी एवं जोगेश्वरी के निरंकारी भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस रक्तदान शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी द्वारा 120 यूनिट रक्त संकलित किया गया जबकि नायर अस्पताल की रक्तपेढी ने 99 यूनिट रक्त संकलित किया।उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान संत निरंकारी मिशन द्वारा पूरे देश में रक्तदान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है और मुंबई में तो रक्तदान शिविरों की एक श्रृंखला ही चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत करीब करीब हर हफ्ते में कहीं न कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन होता आ रहा है। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मिशन की एक बुजूर्ग अनुयायी श्रीमती सुहासिनी परब के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक अजित सिंह ‘आनंद’ एवं सेवादल के क्षेत्रीय संचालक प्रशांत परब समेत अन्य स्थानीय प्रबंधकगण उपस्थित थे। इस शिविर को सफल बनाने में मंडल के स्थानीय सेवादल यूनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।