Home अर्थमंच कोटक महिन्द्रा म्यूचुअल फंड का मैन्यूफैक्चर इन इंडिया स्कीम लांच

कोटक महिन्द्रा म्यूचुअल फंड का मैन्यूफैक्चर इन इंडिया स्कीम लांच

by zadmin

कोटक महिन्द्रा म्यूचुअल फंड का मैन्यूफैक्चर इन इंडिया स्कीम लांच

संवाददाता

मुंबई। भारत के लगातार वृद्धि कर रहे मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में भरोसा जताते हुए कोटक महिन्द्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कोटक महिन्द्रा म्यूचुअल फंड) ने आज कोटक मैन्यूफैक्चर इन इंडिया फंड की घोषणा की। यह एक ऐसी योजना है जो मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों से जुड़ी भारत की सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश करेगी। इसमें ऐसी कंपनियां शामिल हैं जो प्रत्यक्ष रुप से मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों से जुड़ी हैं। रोज़गार में वृद्धि की क्षमता के साथ भारत में बनाई जा रही वस्तुओं का निर्यात करती हैं। 

कोटक महिन्द्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के ग्रुप प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने कहा, “भारत 1980 में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में आए बड़े मौके को खो चुका है। हमने सॉफ्टवेयर जैसी सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिस वजह से सारी दुनिया के लिए हम एक बैक ऑफिस बन गए हैं। अब चीन+1 के एक भू-राजनीतिक अनिवार्यता बनने के साथ यह हमारे लिए एक सबसे सही मौका है कि हम मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र का विस्तार करें और निर्यात बाज़ार में हमारी हिस्सेदारी में सुधार लाएं। इस एनएफओ के साथ हमें उम्मीद है कि हमारे पोर्टफोलियो में मैन्यूफैक्चरिंग के पुनरुत्थान की अपनी जगह होगी और भारत के विकास की कहानी में हिस्सा लेकर निवेशक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।”

यह एनएफओ एक ओपन एंडेडे इक्विटी स्कीम है जो मैन्यूफैक्चरिंग की थीम को फॉलो करती है जिसे निफ्टी इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स के लिए बेंचमार्क किया गया है और यह निवेशकों के लिए सबस्क्रिप्शन हेतु 1 फरवरी से 15 फरवरी 2022 तक खुला रहेगा।

You may also like

Leave a Comment