Home मुंबई-अन्यनवी मुंबई पूरी क्षमता से दौड़ रही है लोकल,मासिक पास बनवाने वालों में उत्साह

पूरी क्षमता से दौड़ रही है लोकल,मासिक पास बनवाने वालों में उत्साह

by zadmin

पूरी क्षमता से दौड़ रही है लोकल दूर दराज के स्टेशनों पर मासिक पास बनवाने वालों में उत्साह

पथिक संवाददाता 

मुंबई,16 अगस्त: लोकल में वैक्सीन का डबल डोज़ लेनेवालों को लोकल में चलने की अनुमति मिलने के बाद भी आज ट्रेनों में भीड़ नहीं है. कला रविवार को भी भीड़ नहीं थी. रविवार को 15 अगस्त और आज पारसी नववर्ष  दिवस की सार्वजनिक  छुट्टी है इसलिए लोकल में यात्री कम हैं. बता दें कि लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए 11 अगस्त पास जारी किए जा रहे हैं.11 अगस्त से 15 अगस्त तक (दोपहर  4 बजे तक) 1 लाख 29 हजार 883 लोगों ने पास बनवा लिए हैं. अब तक यह संख्या डेढ़ लाख हो चुकी होगी. रविवार व  सोमवार छुट्टियों का दिन रहा   इसलिए सही मायने में भीड़ तो मंगलवार से ही दिखाई देगी.

भीड़ का बढ़ना इस पर भी निर्भर करेगा कि मुंबई में वैक्सीनेशन कितनी तेजी से पूरा किया जाता है. फिलहाल तो मुंबई ने शनिवार को दिखा दिया है कि एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन  दी जा सकती है. फिलहाल पास बनाने के उत्साह को देखते हुए रेल प्रशासन ने आज से ही मुंबई लोकल पूरी क्षमता से चलाने का फैसला किया है.

कोरोनाकाल और लॉकडाउन से पहले जितनी फेरियां चला करती थीं, आज सुबह से करीब-करीब उतनी ही फेरियां शुरू हैं. आज से मुंबई उपनगरीय रेल प्रशासन ने मुंबई लोकल की 2986 फेरियां शुरू करवा दी हैं. इनमें मध्य रेलवे पर 1686 और पश्चिम रेलवे पर 1300 फेरियां शुरू हैं.image.png

अब तक मध्य रेलवे के ट्रैक पर 1612 फेरियां शुरू थीं. अब इनमें 74 फेरियां बढ़ा दी गई हैं. इस तरह मध्य रेलवे में 95 प्रतिशत फेरियां कोरोना काल और लॉकडाउन से पहले की तरह ही शुरू हो गई हैं. कोरोना काल से पहले मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक 1774 फेरियां हुआ करती थीं. पश्चिम रेलवे ट्रैक पर लोकल की फेरियों की बात करें तो यहां 99 फेरियां बढ़ाई गई हैं. इस वजह से 1201 से बढ़ कर फेरियों की संख्या 1300 तक हो गई हैं. कोरोना काल से पहले इन फेरियों की संख्या 1367 हुआ करती थीं. यानी पश्चिम रेलवे ने भी मुंबई लोकल को 95 प्रतिशत क्षमता के साथ उतार दिया है.

मासिक  रेलवे पास बनाने में सबसे ज्यादा उत्साह मध्य रेलवे के डोंबिवली और पश्चिम रेलवे के बोरीवली स्टेशन में दिखाई दे रहा है. डोंबिवली में 15 अगस्त के दोपहर तक 7 हजार 915 पास की बिक्री हुई. वहीं बोरिवली में 4 हजार 72 पास की बिक्री हुई. इनके अलावा जिन स्टेशनों में ज्यादा पास बिके हैं उनमें मध्य रेलवे के कल्याण, बदलापुर, मुलुंड, ठाणे, मानखुर्द, सीएसएमटी स्टेशन हैं. इसी तरह पश्चिम रेलवे के उन स्टेशनों की बात करें जहां पास ज्यादा बिके हैं तो बोरिवली के अलावा इन स्टेशनों में भाइंदर, कांदिवली, अंधेरी, गोरेगाव, मालाड, विरार और चर्चगेट शामिल हैं.

You may also like

Leave a Comment