उप-तहसीलदार ने दिया आश्वासन —
कुर्ला का गाँधी मैदान जल्द ही होगा अतिक्रमण से आजाद
पथिक संवाददाता
मुंबई,14 अगस्त: कुर्ला में गांधी मैदान अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार, 14 अगस्त 2021 को सुबह 10 बजे धरना दिया गया। शासन की ओर से उप तहसीलदार महेश मिसाल मौजूद थे और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ युवा भी शामिल हुए।
वरिष्ठ नागरिक अन्ना प्रभुदेसाई, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, भास्कर सावंत, विश्वास कांबले, उमेश गायकवाड़ और संजय घोने की मौजूदगी में धरना शुरू किया गया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसमें गांधी मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराना, जिलाधिकारी द्वारा मनपा को हस्तांतरित करना, सुरक्षा दीवार खड़ी करना, शक्ति मिल की तरह की अनौचित्य घटना से बचने के लिए जर्जर हुए स्टेज की निकासी, मुद्दे जमीन में क्यूआर कोड स्कैनिंग मशीन और सीसीटीवी लगाने और मनपा द्वारा जमीन विकसित करना, यह प्रमुख मुद्दे थे। उप तहसीलदार महेश मिसाल ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए गवाही दी. सांसद पूनम महाजन और विधायक संजय पोतनिस ने आंदोलन का समर्थन किया है।
इस मौके पर दिलीप सराटे, मंगला नायकवडी, प्रकाश चौधरी, संजय घोणे, कैलास पाटील, राकेश गागनवाड, संतोष पांढरे, अमित कांबले, आनंद शिंदे,राजेंद्र शितोले, मोहन घोलप, राहुल जानकर,अरविंद दाभाडे, अरुण गायकवाड, विनोद साडविलकर, निलाधर सकपाल, डिंपल छेडा, संगीता बाबर, सुनील मतकर, समाधान पिंगले, शैलेश पाटील, राजेश भोजने, सागर देवरे, राजा साळवे, नरपत राजपुरोहित, शशिकांत सांमत, गणेश चिकणे, मीरा वेताल, संजय गांगुर्डे, विकास कांबले, संतोष देवरे, राजेंद्र कांके आदि उपस्थित थे. .