मुंबई,9 अगस्त: समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और गोवंडी से विधायक अबु आसिम आजमी समेत 18 लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस को तोड़कर जन्मदिन पार्टी आयोजित करने का केस दर्ज किया गया है। रविवार को अबु आजमी ने एक घोड़ागाड़ी पर बैठकर भव्य ‘मार्च’ भी निकाला था। इस दौरान न तो किसी ने मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो किया गया। समाजवादी नेता ने भी अपने चेहरे पर कोई मास्क नहीं लगाया था। अबू आजमी ने इस मौके पर हवा मे तलवार भी घुमाई है।
खास यह है कि इस दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। समाजवादी पार्टी, राज्य की महाविकास विकास अघाड़ी सरकार को समर्थन करती है। इस पर अब देखना होगा कि पुलिस इन पर क्या कार्रवाई करेगी।